कितने में बना नवी मुंबई वाला ISKCON, 12 साल में तैयार हुआ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा

Kashid Hussain

Jan 15, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई के खारघर में श्री श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। ये एक इस्कॉन मंदिर है

Credit: X/Iskcon

200 करोड़ रु की लागत

ये मंदिर व्हाइट मार्बल से बना है। इसे बनाने में 200 करोड़ रु की लागत आई है

Credit: X/Iskcon

META करेगी छंटनी

चंदे से जुटाई राशि

200 करोड़ रु की फंडिंग इस्कॉन ने चंदे से जुटाई है। ये मंदिर 12 साल में बनकर तैयार हुआ है

Credit: X/Iskcon

एशिया में दूसरा सबसे बड़ा

कोरोना के कारण मंदिर की कंस्ट्रक्शन में देरी हुई। खास बात ये है कि ये एशिया में इस्कॉन का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है

Credit: X/Iskcon

2.5 एकड़ का बिल्ट-अप एरिया

मंदिर परिसर 2.5 एकड़ के बिल्ट-अप एरिया में फैला हुआ है, जबकि बाकी पांच एकड़ ग्रीन एरिया के लिए समर्पित है

Credit: X/Iskcon

7 मंजिला मंदिर

इस 7 मंजिला मंदिर का निर्माण ग्लोरी ऑफ महाराष्ट्र प्रोजेक्ट के तहत ही किया गया है

Credit: X/Iskcon

विशाल बागिचा

इसमें दशावतार मंदिर, विशाल बागिचा, फव्वारे और लाइटिंग की गयी है

Credit: X/Iskcon

इंटरनेशनल गेस्ट हाउस

मंदिरम में इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, नौका उत्सव के लिए बड़ा तालाब और वैदिक शिक्षा कॉलेज की लाइब्रेरी के अलावा विशालाकार प्रसादम हॉल भी है

Credit: X/Iskcon

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पूरे भारत को अंडा खिलाने वाले राज्य, नंबर 1 का नाम जान नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें