Jan 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई के खारघर में श्री श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। ये एक इस्कॉन मंदिर है
Credit: X/Iskcon
ये मंदिर व्हाइट मार्बल से बना है। इसे बनाने में 200 करोड़ रु की लागत आई है
Credit: X/Iskcon
200 करोड़ रु की फंडिंग इस्कॉन ने चंदे से जुटाई है। ये मंदिर 12 साल में बनकर तैयार हुआ है
Credit: X/Iskcon
कोरोना के कारण मंदिर की कंस्ट्रक्शन में देरी हुई। खास बात ये है कि ये एशिया में इस्कॉन का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है
Credit: X/Iskcon
मंदिर परिसर 2.5 एकड़ के बिल्ट-अप एरिया में फैला हुआ है, जबकि बाकी पांच एकड़ ग्रीन एरिया के लिए समर्पित है
Credit: X/Iskcon
इस 7 मंजिला मंदिर का निर्माण ग्लोरी ऑफ महाराष्ट्र प्रोजेक्ट के तहत ही किया गया है
Credit: X/Iskcon
इसमें दशावतार मंदिर, विशाल बागिचा, फव्वारे और लाइटिंग की गयी है
Credit: X/Iskcon
मंदिरम में इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, नौका उत्सव के लिए बड़ा तालाब और वैदिक शिक्षा कॉलेज की लाइब्रेरी के अलावा विशालाकार प्रसादम हॉल भी है
Credit: X/Iskcon
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स