​अगर पत्नी नवाज की मान ली ये शर्त, तो 'कंगाल' हो जाएंगे रेमण्ड के मालिक

Prashant Srivastav

Nov 20, 2023

32 साल बाद टूटा रिश्ता

रेमण्ड ग्रुप के एमडी गौतम सिंघानिया ने 32 साल बाद अपनी पत्नी नवाज मोदी से तलाक का ऐलान कर दिया है।

Credit: bccl/Instagram

पत्नी ने अब मांगा हिस्सा

नवाज मोदी सिंघानिया ने तलाक के ऐलान के बाद अब अपना हिस्सा मांगा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कुल संपत्ति में 75% की हिस्सेदारी मांगी है। ​​

Credit: bccl/Instagram

लगेगा तगड़ा झटका

नवाज ने यह रकम बेटी निहारिका, निशा और अपने लिए मांगी है। अगर गौतम सिंघानिया उनकी बात मान लेते हैं, तो तीन चौथाई दौलत से हाथ धो बैठेंगे।​

Credit: bccl/Instagram

कितनी मिलेगी दौलत

अभी गौतम सिंघानियां के पास 11,000 करोड़ से ज्यादा की दौलत है। इस आधार पर नवाज को 8250 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Credit: bccl/Instagram

सास-ससुर का साथ

हाल ही में नवाज ने कहा है कि उन्हें इस विपरीत परिस्थिति में अपने सास-ससुर का साथ मिल रहा है, और मैं बेहद लकी हूं।

Credit: bccl/Instagram

गौतम ने दिया ये फॉर्मूला

सिंघानिया ने नवाज की शर्त पर मोटे तौर पर सहमति जताई है। लेकिन उन्होंने एक फैमिली ट्रस्ट बनाने का सुझाव दिया है।

Credit: bccl/Instagram

नवाज नहीं तैयार

रिपोर्ट के अनुसार ट्रस्ट और उसकी शर्तों को लेकर नवाज नहीं तैयार हैं।

Credit: bccl/Instagram

गौतम ने रखी ये खास शर्त

असल में गौतम सिंघाानिया ने ट्रस्ट का मुखिया अकेले खुद रहने की शर्त रखी है। और उनकी मौत के बाद संपत्ति के बंटवारे की बात कही है।

Credit: bccl/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यहां हुई देश की सबसे महंगी बर्थडे पार्टी, हवाई जहाजों का लगा जाम,रात भर में 220 करोड़ खर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें