Nov 20, 2023
रेमण्ड ग्रुप के एमडी गौतम सिंघानिया ने 32 साल बाद अपनी पत्नी नवाज मोदी से तलाक का ऐलान कर दिया है।
Credit: bccl/Instagram
नवाज मोदी सिंघानिया ने तलाक के ऐलान के बाद अब अपना हिस्सा मांगा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कुल संपत्ति में 75% की हिस्सेदारी मांगी है।
Credit: bccl/Instagram
नवाज ने यह रकम बेटी निहारिका, निशा और अपने लिए मांगी है। अगर गौतम सिंघानिया उनकी बात मान लेते हैं, तो तीन चौथाई दौलत से हाथ धो बैठेंगे।
Credit: bccl/Instagram
अभी गौतम सिंघानियां के पास 11,000 करोड़ से ज्यादा की दौलत है। इस आधार पर नवाज को 8250 करोड़ रुपये मिलेंगे।
Credit: bccl/Instagram
हाल ही में नवाज ने कहा है कि उन्हें इस विपरीत परिस्थिति में अपने सास-ससुर का साथ मिल रहा है, और मैं बेहद लकी हूं।
Credit: bccl/Instagram
सिंघानिया ने नवाज की शर्त पर मोटे तौर पर सहमति जताई है। लेकिन उन्होंने एक फैमिली ट्रस्ट बनाने का सुझाव दिया है।
Credit: bccl/Instagram
रिपोर्ट के अनुसार ट्रस्ट और उसकी शर्तों को लेकर नवाज नहीं तैयार हैं।
Credit: bccl/Instagram
असल में गौतम सिंघाानिया ने ट्रस्ट का मुखिया अकेले खुद रहने की शर्त रखी है। और उनकी मौत के बाद संपत्ति के बंटवारे की बात कही है।
Credit: bccl/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स