नवाजुद्दीन ने खुद डिजाइन किया है महल जैसा घर 'नवाब', बनने में लगे 3 साल

Kashid Hussain

Jul 2, 2024

​नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर ​

मुंबई के वर्सोवा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर है, जिसका नाम है 'नवाब'

Credit: Bombay-Times/Twitter

घर का नाम नवाब

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार नवाब की कीमत करीब 12.8 करोड़ रु है

Credit: Bombay-Times/Twitter

इरेडा लाएगी FPO

​खुद किया डिजाइन ​

नवाजुद्दीन ने खुद इस घर को डिजाइन किया है। उन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है और घर के लिए उन्होंने खुद स्केच भी बनाए

Credit: Bombay-Times/Twitter

​आरामदायक फर्नीचर ​

घर के बाहरी हिस्से में पेड़-पौधों से शांत माहौल है, जबकि लिविंग रूम में खूबसूरत आर्ट, आरामदायक फर्नीचर और बहुत सारी किताबें हैं

Credit: Bombay-Times/Twitter

​महंगा डाइनिंग रूम​

नवाब में महंगा डाइनिंग रूम है। मैजिकब्रिक्स के अनुसार इस घर को बनाने में 3 साल लगे

Credit: Bombay-Times/Twitter

​बड़ी फ्रांसीसी खिड़कियां​

घर में प्राकृतिक रोशनी देने वाली बड़ी फ्रांसीसी खिड़कियां लगाई गई हैं

Credit: Bombay-Times/Twitter

​सफेद रंग का पैटर्न​

घर को सफेद महल जैसा दिखने के लिए सफेद रंग के पैटर्न पर डिजाइन किया गया है

Credit: Bombay-Times/Twitter

​नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटवर्थ ​

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटवर्थ करीब 96 करोड़ रु है। टीओआई के अनुसार वे एक फिल्म के 10 करोड़ रु लेते हैं

Credit: Bombay-Times/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस कंपनी में करोड़पति की भरमार, बेचती है आटा, चिप्स, बिस्कुट

ऐसी और स्टोरीज देखें