Jan 20, 2025

भाला फेंककर कितने अमीर बन गए नीरज चोपड़ा, जानिए कुल संपत्ति

Ramanuj Singh

शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा

ट्रैक और फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हिमानी मोर के साथ शादी की है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं।

Credit: X

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता हैं नीरज

नीरज चोपड़ा ने 2020 ओलंपिक में 87.58 मीटर भाला थ्रो (Javelin Throw) के साथ गोल्ड मेडल जीतकर स्टारडम हासिल किया। 2024 के पेरिस ओलंपिक में नीरज ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली।

Credit: X

नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों और अब उनकी शादी ने इस बात पर अटकलें लगाई हैं कि ओलंपिक पदक विजेता की कुल संपत्ति कितनी हो सकती है। NDTV स्पोर्ट्स के मुताबिक 2024 तक नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है।

Credit: X

कहां-कहां से होती है आय

NDTV स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक पदक विजेता की आय विभिन्न स्रोतों से आती है, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से होने वाली आय, विज्ञापन और भारतीय सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी के रूप में काम करते हैं।

Credit: X

नीरज चोपड़ा की प्रति माह आय

NDTV स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक नीरज चोपड़ा प्रति माह करीब 30 लाख रुपये कमाते हैं, जिससे उनकी सालाना आय करीब 4 करोड़ रुपये हो जाती है।

Credit: X

आय में विज्ञापन का बड़ा योगदान

अपनी मासिक आय के अलावा नीरज चोपड़ा का ब्रांडों के साथ जुड़ाव और उनके लिए किए जाने वाले विज्ञापन उनकी आय में बहुत बड़ा योगदान देते हैं।

Credit: X

24 ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं नीरज

नीरज की विज्ञापन लिस्ट में वर्तमान में 24 ब्रांड शामिल हैं, जिनमें अमेरिकी स्पोर्ट्सवियर कंपनी अंडर आर्मर, स्विस लग्जरी घड़ी निर्माता ओमेगा, जिलेट, सैमसंग और वीजा जैसे वैश्विक नाम शामिल हैं।

Credit: X

नीरज चोपड़ा के पास महंगी घड़ी

रेडिट पोस्ट के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 50 लाख रुपये की कीमत वाली ओमेगा सीमास्टर एक्वाटेरा 150M घड़ी भी पहनी थी।

Credit: X

नीरज चोपड़ा का बंगला

कथित तौर पर नीरज चोपड़ा के पास पानीपत के पास हरियाणा के खंडरा में एक शानदार तीन मंजिला बंगला भी है।

Credit: X

नीरज चोपड़ा का बाइक-कार कलेक्शन

नीरज के पास 2 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी, महिंद्रा थार, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा XUV 700 की कारें हैं। हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर और बजाज पल्सर 220F बाइक भी हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: भारत के दो-दो दुश्मनों पर 'गोल्ड की बारिश', कीमत जानकर सोच में पड़ जाएंगे