Sep 20, 2023
64500 वर्ग मीटर में फैली नई संसद का उद्घाटन हो गया है, जिसमें कुल 1272 सांसदों के बैठने की क्षमता है
Credit: BCCL
मगर क्या आप जानते हैं कि नई संसद को बनाया किसने है। चलिए हम आपको बताते हैं कि नई संसद किस दिग्गज ने तैयार की है
Credit: BCCL
नई संसद को बनाया है टाटा ग्रुप की टाटा प्रोजेक्ट्स ने, जिसे 2020 में इसके लिए 861.9 करोड़ रु का ठेका मिला था
Credit: BCCL
टाटा प्रोजेक्ट्स ने नई संसद का कंस्ट्रक्शन किया है, मगर इसके आर्किटेक्ट हैं बिमल पटेल
Credit: BCCL
बिमल पटेल एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर हैं
Credit: BCCL
सरकार की सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनी नई संसद के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स के अलावा L&T ने भी बिड दाखिल की थी
Credit: BCCL
टाटा प्रोजेक्ट्स ने 2023 की जून तिमाही में 3984 करोड़ रु का रेवेन्यू हासिल किया
Credit: BCCL
टाटा प्रोजेक्ट्स की बाकी प्रोजेक्ट में नोएडा स्मार्टसिटी, IIT जोधपुर, नाशिक स्मार्ट लाइटिंग और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल हैं
Credit: BCCL
डॉ प्रवीर सिन्हा टाटा प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन हैं, जबकि विनायक पई कंपनी के एमडी-सीईओ हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स