Nov 28, 2024
भारत में विजय माल्या का पेंटहाउस काफी मशहूर है, जो कि बेंगलुरु में किंगफिशर टावर्स के टॉप पर मौजूद है
Credit: TNN/X
मगर हाल ही में एक फुटबॉलर ने दुबई में पेंटहाउस खरीदा है। ये फुलबॉलर है नेमार जूनियर। आइए जानते हैं नेमार के नए पेंटहाउस के बारे में
Credit: TNN/X
नेमार ने दुबई के बुगाटी रेसिडेंस में 450 करोड़ रु की कीमत वाला पेंटहाउस खरीदा है। बता दें कि बुगाटी रेसिडेंस रियल एस्टेट कंपनी Binghatti का प्रोजेक्ट है
Credit: TNN/X
इस पेंटहाउस में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फिटनेस सेंटर, प्राइवेट कार लिफ्ट और आउटडोर पूल भी है। यहां से शहर का शानदार नजारा और बुर्ज खलीफा भी दिखती है
Credit: TNN/X
44000 वर्ग फीट में फैले पेंटहाउस में पोलिश्ड मार्बल का फ्लोर, बड़ी खिड़कियां, बार एरिया, स्मार्ट हाउस सिस्टम और कई दूसरी खास लग्जरी सुविधाएं हैं
Credit: TNN/X
हालाँकि 182 एक्सक्लूसिव यूनिट्स वाला यह प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट अभी अंडर-कंस्ट्रक्शन है और इसके 2027 तक तैयार होने की उम्मीद है
Credit: TNN/X
फोर्ब्स के अनुसार, नेमार दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं, जिनकी सालाना कमाई करीब 927 करोड़ रुपये है
Credit: TNN/X
गिवमीस्पोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 350 मिलियन डॉलर (करीब 2,950 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है
Credit: TNN/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स