Oct 16, 2023
अमीर-गरीब सभी लक्जरी ब्रांड की तरफ आकर्षित होते हैं। ये ब्रांड कपड़े, जूते और फैशन किसी के भी हो सकते हैं
Credit: iStock
मगर एक अरबपति ऐसा है, जिसने लक्जरी ब्रांड्स की शॉपिंग बिलकुल बंद कर दी है। ये अरबपति हैं निखिल कामत
Credit: BCCL
कामत के अनुसार वे Hermes और Louis Vuitton जैसे ब्रांड्स से बिलकुल शॉपिंग नहीं करते
Credit: iStock
उन्होंने इन ब्रांड्स की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी की वजह से ऐसा किया। कामत के मुताबिक इनकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी कस्टमर्स को अपमानित करने की होती है
Credit: iStock
जेरोधा के को-फाउंडर कहते हैं कि अल्ट्रा-लक्जरी ब्रांड कस्टमर्स को प्रोडक्ट बेचने से पहले उनके साथ एक रिलेशन बनाने को कहते हैं
Credit: iStock
आपको उन ब्रांड्स के एक खास दायरे में शामिल होना पड़ता है। इस स्ट्रेटेजी से वे अपने ब्रांड की वैल्यू को बढ़ाते हैं
Credit: iStock
वे किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करेंगे, मगर आपको बेचेंगे नहीं। इससे कस्टमर अपमानित महसूस करेगा और रिएक्शन के तौर उसे खरीदेगा
Credit: iStock
यानी आपका रिएक्शन आपके अहंकार का जवाब होता है। इसी से ये लक्जरी ब्रांड कमाई करते हैं
Credit: iStock
वे अपने प्रोडक्ट का कम प्रोडक्शन करके उसकी उपलब्धता कम कर देते हैं ताकि उसकी वैल्यू बढ़े
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स