​ये है देश का सबसे युवा दानवीर, 37 की उम्र में कर दिए 110 करोड़ दान

Prashant Srivastav

Nov 3, 2023

दानवीरों की लिस्ट

हुरून इंडिया ने देश के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट जारी की है।

Credit: bccl

कौन है सबसे युवा दानवीर

37 साल के निखिल कामथ देश के सबसे युवा दानवीर हैं।

Credit: bccl

110 करोड़ किए दान

निखिल कामथ और नितिन कामथ ने एक साल में 110 करोड़ रुपये दान कर दिए हैं।

Credit: bccl

जेरोधा के फाउंडर

दोनो भाइयों ने मिलकर जेरोधा ब्रोकरेज फर्म का स्थापना की है। निखिल और नितिन दोनों देश के सबसे युवा अरबपति हैं।

Credit: bccl

सबसे बड़े दानवीर

शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर हैं। उन्होंने एक साल में 2042 करोड़ रुपये दान किए हैं।

Credit: bccl

दूसरे सबसे बड़े दानवीर

अजीम प्रेम जी दूसरे सबसे बड़े दानवीर हैं। उन्होंने 1774 करोड़ रुपये दान किए हैं।

Credit: bccl

महिलाओं में सबसे बड़ी दानवीर

रोहिणी नीलकेणी सबसे ज्यादा दान करने वाली महिला हैं। उन्होंने एक साल में 170 करोड़ दान किए हैं।

Credit: bccl

सबसे बड़े दानवीर प्रोफेशनल मैनेजर

एम.के.नाइक सबसे बड़े प्रोफेशनल दानवीर हैं।उन्होंने एक साल में 150 एक करोड़ रुपये दान किए हैं।

Credit: bccl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे पड़ा Jio का नाम, पीछे छुपा है मुकेश अंबानी का पुराना प्रेम

ऐसी और स्टोरीज देखें