Sep 22, 2023
निरमा ने ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज की 75% हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चर्चा में है।
Credit: Nirma
जो निरमा ब्रांड आज सबकी जुबान पर है उसकी कहानी एक ऐसे आदमी की है जो कभी अपनी साइकिल पर घर-घर जाकर डिटर्जेंट बेचता था
Credit: Nirma
वो इंसान कोई और नहीं खुद कंपनी के फाउंडर करसनभाई पटेल हैं जिनकी नेटवर्थ 29050 करोड़ रुपये है। सोर्स-फोर्ब्स
Credit: Nirma
अहमदाबाद के करसन भाई ने अपने घर में ही निरमा पाउडर बनाने की शुरुआत 1969 में की थी।
Credit: Nirma
पाउडर बेचने के लिए उन्होंने नायाब तरीका निकाला और निरमा पाउडर लेकर लोगों के घर-घर पहुंचाने लगे।
Credit: Nirma
निरमा के हर पैकेट पर कपड़े साफ न होने पर पैसे वापस करने की गारंटी देने लगे।
Credit: Nirma
जब सबसे सस्ता वाशिंग पाउडर 13 रुपए प्रति किलो बिक रहा था तब उन्होंने तीन रुपए प्रति किलो में बेच दिया।
Credit: Nirma
आज कंपनी सीमेंट, रियल एस्टेट, डिटर्जेंट और फॉर्मा सेक्टर में पहुंच चुकी है। और उसका करीब 20 हजार करोड़ का टर्नओवर है।
Credit: Nirma
Thanks For Reading!
Find out More