Sep 22, 2023

50 साल पहले निरमा ने Jio जैसा दिखाया था कमाल, इस शख्स के आगे दिग्गज हो गए फेल

Ashish Kushwaha

हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चर्चा में

निरमा ने ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज की 75% हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चर्चा में है।

Credit: Nirma

कभी साइकिल पर डिटर्जेंट बेचते थे

जो निरमा ब्रांड आज सबकी जुबान पर है उसकी कहानी एक ऐसे आदमी की है जो कभी अपनी साइकिल पर घर-घर जाकर डिटर्जेंट बेचता था

Credit: Nirma

चीन की राह पर कनाडा

​करसनभाई पटेल ​

वो इंसान कोई और नहीं खुद कंपनी के फाउंडर करसनभाई पटेल हैं जिनकी नेटवर्थ 29050 करोड़ रुपये है। सोर्स-फोर्ब्स

Credit: Nirma

​शुरुआत 1969 में की थी​

अहमदाबाद के करसन भाई ने अपने घर में ही निरमा पाउडर बनाने की शुरुआत 1969 में की थी।

Credit: Nirma

​घर-घर पहुंचाने लगे निरमा​

पाउडर बेचने के लिए उन्होंने नायाब तरीका निकाला और निरमा पाउडर लेकर लोगों के घर-घर पहुंचाने लगे।

Credit: Nirma

​पैसे वापस करने की गारंटी​

निरमा के हर पैकेट पर कपड़े साफ न होने पर पैसे वापस करने की गारंटी देने लगे।

Credit: Nirma

मार्केट से 10 रुपये सस्ता बेचा निरमा

जब सबसे सस्ता वाशिंग पाउडर 13 रुपए प्रति किलो बिक रहा था तब उन्होंने तीन रुपए प्रति किलो में बेच दिया।

Credit: Nirma

इन सेक्टर में भी रख चुकी है कदम

आज कंपनी सीमेंट, रियल एस्टेट, डिटर्जेंट और फॉर्मा सेक्टर में पहुंच चुकी है। और उसका करीब 20 हजार करोड़ का टर्नओवर है।

Credit: Nirma

Thanks For Reading!

Next: अगर अपने पर आ जाएं ये भारतीय टायकून, तो फटाक से घुटने टेक देगा कनाडा