इस साड़ी की फैन हैं कई अरबपति, बनने में लगता है 1 साल

Kashid Hussain

Nov 19, 2023

​एक से एक साड़ी ब्रांड ​

भारत में एक से एक साड़ी ब्रांड है। मगर कुछ साड़ियां बेहद यूनीक और महंगी होती हैं

Credit: BCCL

​कांजीवरम की साड़ियां​

इनमें कांजीवरम की साड़ियां बेहद पॉपुलर हैं। कांजीवरम गोल्ड साड़ी बेहद यूनीक होती है

Credit: BCCL

​1 साल से अधिक समय में तैयार​

इसे हाथों से तैयार किया जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसे तैयार होने में 1 साल से अधिक समय लग जाता है

Credit: BCCL

Tata Tech IPO

​नीता अंबानी और रेखा​

नीता अंबानी और रेखा समेत कई एक्ट्रेस और अमीर सेलिब्रेटी इन साड़ियों को पहनती हैं

Credit: BCCL

​कांजीवरम साड़ियों की कीमत​

कांजीवरम साड़ियों की कीमत 8-10 हजार रु से शुरू होकर लाखों तक होती है

Credit: BCCL

​भारत में साड़ी बिजनेस​

भारत में साड़ी बिजनेस 2019-20 में 46400 करोड़ रु का था, जिसके 2024-25 तक 61700 करोड़ रु पर पहुंचने का अनुमान है

Credit: BCCL

​दुनिया का सबसे बड़ा साड़ी निर्यातक​

इनमें कांजीवरम साड़ियों की हिस्सेदारी भी है। भारत का दुनिया का सबसे बड़ा साड़ी निर्यातक है

Credit: BCCL

इन देशों को साड़ियों का निर्यात​

भारत से जिन देशों को साड़ियों का निर्यात किया जाता है, उनमें यूएस, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाइक वाले का कमाल, आज हर कोई मोबाइल पर करता है सर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें