Jun 24, 2023

नीता अंबानी इस बेहद सस्ती साड़ी की हैं फैन, हर कोई दिखा सकता है टशन

आशीष कुशवाहा

नीता अंबानी अक्सर अपनी साड़ी को लेकर चर्चा में रहती हैं

Credit: BCCL

हाल ही वह तब चर्चा में आईं जब उन्होंने 2 लाख रुपये की गुजराती पटोला प्रिंटेड साड़ी पहनी थी

Credit: BCCL

वह ज्यादातर अरबपति होने की वजह से महंगी साड़ी को लेकर चर्चा में रहती है

Credit: BCCL

इस बार नीता अंबानी 'स्वदेश' कारीगरों की सिल्क साड़ी पहनी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं

Credit: BCCL

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के यूएस स्टेट डिनर में आए थे

Credit: BCCL

इस कार्यक्रम के लिए, नीता ने रेशम की साड़ी चुनी, जिस पर सुनहरे धागों से खूबसूरती से दस्तकारी की गई थी

Credit: BCCL

स्वदेसी साड़ी की कीमतें 1,890 रुपये से शुरू होकर 17,990 रुपये तक जाती है

Credit: swadescreations

हालांकि नीता अंबानी ने कितने रुपये वाली साड़ी पहनी थी इस बात का खुलासा नहीं हुआ

Credit: BCCL

यह साड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ब्रांच स्वदेश द्वारा बनाई गई थी

Credit: BCCL

इसे जियो मार्ट और मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में रखा गया था

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: वंदे भारत से तेज रफ्तार वाली है ये ट्रेन, मैक्सिमम स्पीड सुन उड़ जाएंगे होश