Dec 31, 2024

इस महंगे ब्रांड की सैंडल पहनती हैं नीता अंबानी, कीमत जान नहीं होगा यकीन

Ankita Pandey

मुकेश अंबनी की पत्नी

मुकेश अंबनी की पत्नी नीता अंबानी कभी अपनी महंगी साड़ियों तो कभी पर्स के लिए चर्चा में रहती हैं।

Credit: Instagram

नीता अंबनी की सैंडल

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि नीता अंबानी किस कंपनी की सैंडल पहनती हैं और उसकी कीमत कितनी है?

Credit: Instagram

करोड़ों के फुटवियर

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबनी की पत्नी नीता अंबानी के वार्डरोब में करोड़ों के कपड़ों से लेकर फुटवियर और बैग्स शामिल हैं।

Credit: Instagram

कई सालों के जूते

नीता अंबानी के एक जोड़ी सैंडल की कीमत में आप अपने लिए कई सालों के जूते खरीद सकते हैं।

Credit: Instagram

प्लेटफॉर्म ब्लैक सैंडल

बॉलीवुड शादीस के अनुसार, नीता अंबानी के पास ट्रिब्यूट प्लेटफॉर्म ब्लैक सैंडल है, जिसकी कीमत 76,977 रुपये है।

Credit: Instagram

न्यूड प्लेटफॉर्म सैंडल

इसके अलावा वह ट्रिब्यूट न्यूड प्लेटफॉर्म सैंडल भी पहनती हैं, जिसकी कीमत 79,600 रुपये है।

Credit: Instagram

रेड प्लेटफॉर्म सैंडल

वहीं, उनके पास मौजूद ट्रिब्यूट रेड प्लेटफॉर्म सैंडल की कीमत लगभग 40,975 रुपये बताई जाती है।

Credit: Instagram

सिल्वर मैटेलिक प्लेटफॉर्म सैंडल

उनकी ट्रिब्यूट सिल्वर मैटेलिक प्लेटफॉर्म सैंडल की कीमत 76,838 रुपये और व्हाइट प्लेटफॉर्म सैंडल की कीमत 69,288 रुपये है।

Credit: Instagram

फ्रेंच कंपनी की सैंडल​

ये सभी फ्रांस की Yves Saint Laurent ब्रांड्स की सैंडल्स हैं। इसकी पैरेंट कंपनी Kering है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सस्ते में मिल रहे सेकंड हैंड प्राइवेट जेट, खरीद कर अरबपतियों की लिस्ट में हो जाएं शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें