Dec 31, 2024
मुकेश अंबनी की पत्नी नीता अंबानी कभी अपनी महंगी साड़ियों तो कभी पर्स के लिए चर्चा में रहती हैं।
Credit: Instagram
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि नीता अंबानी किस कंपनी की सैंडल पहनती हैं और उसकी कीमत कितनी है?
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबनी की पत्नी नीता अंबानी के वार्डरोब में करोड़ों के कपड़ों से लेकर फुटवियर और बैग्स शामिल हैं।
नीता अंबानी के एक जोड़ी सैंडल की कीमत में आप अपने लिए कई सालों के जूते खरीद सकते हैं।
बॉलीवुड शादीस के अनुसार, नीता अंबानी के पास ट्रिब्यूट प्लेटफॉर्म ब्लैक सैंडल है, जिसकी कीमत 76,977 रुपये है।
इसके अलावा वह ट्रिब्यूट न्यूड प्लेटफॉर्म सैंडल भी पहनती हैं, जिसकी कीमत 79,600 रुपये है।
वहीं, उनके पास मौजूद ट्रिब्यूट रेड प्लेटफॉर्म सैंडल की कीमत लगभग 40,975 रुपये बताई जाती है।
उनकी ट्रिब्यूट सिल्वर मैटेलिक प्लेटफॉर्म सैंडल की कीमत 76,838 रुपये और व्हाइट प्लेटफॉर्म सैंडल की कीमत 69,288 रुपये है।
ये सभी फ्रांस की Yves Saint Laurent ब्रांड्स की सैंडल्स हैं। इसकी पैरेंट कंपनी Kering है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स