नीता अंबानी इस अमीर महिला के लिए बनीं मसीहा, आरोपी पति 11000 करोड़ का मालिक

Kashid Hussain

Nov 22, 2023

​मारपीट के आरोप ​

अरबपति कारोबारी गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी अलग हो गए हैं। नवाज ने पति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं

Credit: BCCL

​नीता अंबानी और बेटे अनंत ने बचाया​

नवाज ने कहा है कि गौतम ने उन पर और उनकी बेटी पर एक पार्टी में हमला किया। तब उन्हें नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत ने बचाया

Credit: BCCL

टिप्पणी करने से इनकार​

इस मामले पर निजता के सम्मान के लिए निवेदन करते हुए गौतम ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है

Credit: BCCL

IPO में निवेश का चांस

​रेमंड ग्रुप के चेयरमैन​

गौतम सिंघानिया रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो 1925 में शुरू हुई एक फैब्रिक और फैशन रिटेलर है

Credit: BCCL

​ नेटवर्थ 11660 करोड़ रु​

गौतम की नेटवर्थ 11660 करोड़ रु है। उनकी पत्नी ने तलाक के समझौते के तहत उनकी दौलत का 75% हिस्सा मांगा है

Credit: BCCL

​अल्बर्ट रेमंड ने की शुरुआत​

रेमंड को अल्बर्ट रेमंड ने रेमंड वूलन मिल के नाम से शुरू किया था। 1944 में गौतम के दादा लाला कैलाशपत सिंघानिया ने उसे खरीद लिया

Credit: BCCL

​विजयपत ने गौतम को दी कमान​

बाद में रेमंड गौतम के पिता विजयपत सिंघानिया के पास आई। फिर 2015 में अपनी पूरी 37% हिस्सेदारी विजयपत ने बेटे गौतम को दे दी थी

Credit: BCCL

​रेमंड की इनकम​

जुलाई-सितंबर तिमाही में रेमंड की इनकम 2253 करोड़ रु रही। वहीं इसे 160 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक-दूसरे को बेहद महंगे गिफ्ट देता है अंबानी परिवार, मस्क-बिल गेट्स भी हो जाएंगे हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें