विजय माल्या की बिल्डिंग में नारायणमूर्ति ने खरीदा आशियाना, कीमत 500000000 रु

Kashid Hussain

Dec 8, 2024

एनआर नारायणमूर्ति

इन्फोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति ने बेंगलुरु के रियल एस्टेट बाजार में जबरदस्त धूम मचा दी है

Credit: TNN/X

अल्ट्रा-लग्जीरियस किंगफिशर टावर्स

उन्होंने अल्ट्रा-लग्जीरियस किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रु में दूसरा फ्लैट खरीद लिया है

Credit: TNN/X

विदेशी निवेशक लौट रहे भारत

प्रेस्टीज ग्रुप और विजय माल्या

प्रेस्टीज ग्रुप और विजय माल्या ने संयुक्त रूप से किंगफिशर टावर्स को डेवलप किया था

Credit: TNN/X

16वीं मंजिल

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग की 16वीं मंजिल पर नारायणमूर्ति के नए फ्लैट में 4 बेडरूम हैं

Credit: TNN/X

8400 वर्ग फुट

ये फ्लोर 8400 वर्ग फुट में फैला है और इसके साथ 5 पार्किंग स्पेस भी दिये गये हैं

Credit: TNN/X

59500 रु प्रति वर्ग फुट

ये डील 59500 रु प्रति वर्ग फुट के रेट पर हुई है। इस डील से बेंगलुरु में हाउसिंग प्राइस का एक नया रिकॉर्ड बन गया है

Credit: TNN/X

मुंबई के एक बिजनेसमैन से खरीदा

रिपोर्ट के अनुसार इस फ्लैट को नारायणमूर्ति ने मुंबई के एक बिजनेसमैन से खरीदा है

Credit: TNN/X

29 करोड़ रुपये में एक फ्लैट

चार साल पहले नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने इसी बिल्डिंग की 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा था

Credit: TNN/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ढाई फीट की इस गाय की कीमत लाखों में, रोज देती है इतना दूध​

ऐसी और स्टोरीज देखें