Oct 4, 2023
मुकेश अंबानी 7.51 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ एशिया के नंबर 1 और दुनिया 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Credit: BCCL
फोर्ब्स के मुताबिक 2014 में उनकी नेटवर्थ 1.54 लाख करोड़ रु थी, जो 2020 में 3 लाख करोड़ रु तक पहुंची
Credit: BCCL
मगर क्या आप जानते हैं कि आखिर अंबानी इतनी दौलत कहां से कमाते हैं, चलिए जानते हैं
Credit: BCCL
वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी हैं, जिसका कारोबार एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स और नेचुरल गैस जैसे सेक्टरों में फैला है
Credit: BCCL
इसकी रिटेल, टेलीकॉम, मास मीडिया और टेक्सटाइल्स सेक्टर में भी मजबूत पकड़ है। इनमें से ऑयल-टू-केमिकल से रिलायंस 55-60% रेवेन्यू हासिल करती है
Credit: BCCL
सभी बिजनसों से FY24 की पहली तिमाही में रिलायंस ने 2,10,831 करोड़ रु की इनकम पर 16011 करोड़ रु का प्रॉफिट कमाया
Credit: BCCL
वहीं FY23 में इसकी इनकम 9.74 लाख करोड़ रु और प्रॉफिट 43017 करोड़ रु रहा था
Credit: BCCL
टोटल इनकम में से 5.94 लाख करोड़ या करीब 60% रेवेन्यू रिलायंस ने ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस से हासिल किया
Credit: BCCL
ऑयल टू केमिकल बिजनेस ही अंबानी के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है
Credit: BCCL
FY23 में रिलायंस की रिटेल सेगमेंट से इनकम 2.60 लाख करोड़ और डिजिटल सर्विसेज से 1.19 लाख करोड़ रही थी
Credit: BCCL
BSE पर रिलायंस की मार्केट कैप 15.59 लाख करोड़ रु है, जो लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्यादा है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स