पाकिस्तान में गोलगप्पे का रेट कितना, भारत के मुकाबले इतने की है प्लेट

Kashid Hussain

Nov 17, 2024

पाकिस्तान में गोलगप्पे

भारत की तरह पाकिस्तान में भी गोलगप्पे खूब खाए जाते हैं। मगर वहां इसका रेट कितना है, आइए जानते हैं

Credit: Meta-AI/iStock

40 गोलगप्पों का पैकेट

पाकपैलेट्स पोर्टल के अनुसार 40 गोलगप्पों का पैकेट 350 पाकिस्तानी रु (PKR) का है

Credit: Meta-AI/iStock

टाटा का नया कमाल

एक गोलगप्पे की कीमत

350 PKR भारतीय करेंसी में 106.5 रु बनेंगे। इस तरह एक गोलगप्पे की कीमत हुई 2.66 रु

Credit: Meta-AI/iStock

मसाले वाला पानी

इस पैकेट में गोलगप्पों का मसाले वाला पानी बनाने के लिए पैकेट भी मिलता है

Credit: Meta-AI/iStock

एक प्लेट में 4 गोलगप्पे

आम तौर पर एक प्लेट में 4 गोलगप्पे होते हैं। इस तरह पाकिस्तान में एक प्लेट की कीमत 11 रु (36 PKR) के आस-पास होगी

Credit: Meta-AI/iStock

रोडसाइड गोलगप्पे की प्लेट

भारत में रोडसाइड गोलगप्पे की प्लेट 30 रु तक में मिल जाती है। हालांकि रेस्टोरेंट में ये रेट ज्यादा होता है

Credit: Meta-AI/iStock

रेस्टोरेंट में इनकी कीमत ज्यादा

दूसरी बात कि यहां हमने पाकिस्तान में पैकेट वाले गोलगप्पों का रेट बताया है, जबकि रोडसाइड या रेस्टोरेंट में इनकी कीमत ज्यादा हो सकती है

Credit: Meta-AI/iStock

प्लेट में गोलगप्पों की क्वांटिटी

क्वालिटी और प्लेट में गोलगप्पों की क्वांटिटी के आधार पर भी भारत-पाक में गोलगप्पों का रेट कम-ज्यादा हो सकता है

Credit: Meta-AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे कुत्तों की नस्लें, 1 की कीमत 3.5 लाख रुपये से ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें