Nov 17, 2024
भारत की तरह पाकिस्तान में भी गोलगप्पे खूब खाए जाते हैं। मगर वहां इसका रेट कितना है, आइए जानते हैं
Credit: Meta-AI/iStock
पाकपैलेट्स पोर्टल के अनुसार 40 गोलगप्पों का पैकेट 350 पाकिस्तानी रु (PKR) का है
Credit: Meta-AI/iStock
350 PKR भारतीय करेंसी में 106.5 रु बनेंगे। इस तरह एक गोलगप्पे की कीमत हुई 2.66 रु
Credit: Meta-AI/iStock
इस पैकेट में गोलगप्पों का मसाले वाला पानी बनाने के लिए पैकेट भी मिलता है
Credit: Meta-AI/iStock
आम तौर पर एक प्लेट में 4 गोलगप्पे होते हैं। इस तरह पाकिस्तान में एक प्लेट की कीमत 11 रु (36 PKR) के आस-पास होगी
Credit: Meta-AI/iStock
भारत में रोडसाइड गोलगप्पे की प्लेट 30 रु तक में मिल जाती है। हालांकि रेस्टोरेंट में ये रेट ज्यादा होता है
Credit: Meta-AI/iStock
दूसरी बात कि यहां हमने पाकिस्तान में पैकेट वाले गोलगप्पों का रेट बताया है, जबकि रोडसाइड या रेस्टोरेंट में इनकी कीमत ज्यादा हो सकती है
Credit: Meta-AI/iStock
क्वालिटी और प्लेट में गोलगप्पों की क्वांटिटी के आधार पर भी भारत-पाक में गोलगप्पों का रेट कम-ज्यादा हो सकता है
Credit: Meta-AI/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स