Dec 20, 2024

मंडी में 1 रुपये किलो बिक रहा प्याज, फिर बाजार में 60 रुपये कीमत कैसे?

Ankita Pandey

सब्जियों के दाम

देशभर में सब्जियों के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। खुदरा बाजार में सब्जियों की कीमतों से हाहाकार मचा हुआ है।

Credit: Canva

प्याज के दाम में गिरावट

जहां देशभर में आम आदमी एक किलो प्याज के लिए 50 से 60 रुपये की कीमत चुका रहा है, वहीं, मंडियों में प्याज के दाम में गिरावट देखी जा रही है।

Credit: Canva

दोगुनी-तिगुनी कीमत

किसानों को उपज की जितनी कीमत मिल रही है, उससे दोगुनी-तिगुनी कीमत पर बाजार में उपभोक्‍ता कीमत चुका रहे हैं।

Credit: Canva

मंडियों में प्याज की कीमत

कई मंडियों में प्रति क्विंटल प्याज की न्यूनतम कीमत 100 रुपये यानी 1 रुपये किलो तक पहुंच गई है।

Credit: Canva

एक क्विंटल प्याज की कीमत

​Kisantak.in की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र की मंगलवेढा में एक क्विंटल प्याज की कीमत करीब 100 रुपये है।​

Credit: Canva

क्यों महंगी बिक रही प्याज

ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आता है कि जब मंडियों में प्याज की कीमते कम हैं तो बाजार में ये महंगी क्यों बिक रही हैं।

Credit: Canva

यह है असली वजह

दरअसल, उपभोक्‍ता की चुकाई कीमत का एक बड़ा हिस्‍सा ब‍िचौलियों और व्‍यापारियों के पास जा रहा है।

Credit: Canva

खुदरा बाजार में बढ़ी कीमत

इस वजह से किसानों से कम दाम पर प्‍याज खरीदे जाने के बाद भी खुदरा बाजार में कीमतें 50 से 60 रुपये किलो चल रही हैं।

Credit: Canva

कीमत कम होने की संभावना

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नए साल से प्याज के दाम कम होने की संभावना जताई जा रही है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं टाटा प्ले के CEO, जिनके बयान से मचा है 'दंगल'