Jan 2, 2023
By: Medha Chawlaहाल ही में मोदी सरकार ने रक्षा बलों के कर्मियों और परिवार पेंशनर्स के लिए 'One Rank, One Pension के प्रावधानों में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
पूर्व सैनिकों की ओर से इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। रिवाइज्ड वन रैंक वन पेंशन के लागू होने से किन्हें कितना लाभ होगा, आइए जानते हैं।
बदलाव के बाद अब पॉलिसी में क्या नया है, इन बातों को लेकर लोग लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं और एक-दूसरे से जानने की कोशिश कर रहे हैं। आइए जानते हैं आपके हर सवाल का जवाब।
इसका फायदा सिर्फ परिवार पेंशनधारकों को ही नहीं, बल्कि युद्ध में शहीद होने वाले जवानों की विधवाओं और दिव्यांग पेंशनधारकों को भी होगा।
OROP की वजह से सरकारी कोष पर हर साल 8450 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इसके तहत जुलाई 2019 से जून 2022 तक की अवधि का एरियर या बकाया भी दिया जाएगा।
जो सैन्यकर्मी 30 जून 2019 तक रिटायर हुए हैं, उन्हें इस बदलाव के तहत कवर किया जाएगा। वहीं, जिन्होंने समय से पहले ही रिटायरमेंट लिया है, वो इसके दायरे में नहीं होंगे।
सरकार की ओर से बकाए का भुगतान चार छमाही किस्तों में किया जाएगा। वहीं विशेष पारिवारिक पेंशन पाने वालों और वीरता पुरस्कार विजेताओं सहित सभी पारिवारिक पेंशनधारकों को एक ही किस्त में भुगतान किया जाएगा।
हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार की ओर से वन रैंक वन पेंशन में बदलाव को मंजूरी दी गई, इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी थी। इससे 25 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स