Oct 28, 2024

पाकिस्तान ने चीन से मांगे 10 अरब युआन, जानें भारतीय करेंसी रुपया में कितनी होगी ये रकम

Ashish Kushwaha

10 अरब युआन का कर्ज

पाकिस्तान ने चीन से अतिरिक्त 10 अरब युआन (1.4 अरब डॉलर) का कर्ज देने का अनुरोध किया है।

Credit: iStock

30 अरब युआन चीनी व्यापार सुविधा का उपयोग

नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान पहले ही मौजूदा 30 अरब युआन (4.3 अरब डॉलर) की चीनी व्यापार सुविधा का उपयोग कर चुका है।

Credit: iStock

10 अरब युआन रकम रुपये में और पाकिस्तान रुपया में कितनी होगी

ऐसे में हम आपको यह 10 अरब युआन रकम भारतीय करेंसी रुपये में और पाकिस्तान रुपया में कितनी होगी उसके बारे में बताएंगे।

Credit: iStock

अमेरिकी 100 डॉलर भारतीय रुपये में कितना

अमेरिकी 100 डॉलर भारतीय रुपये में 8407.25 के बराबर होता है।

Credit: iStock

अमेरिकी 100 डॉलर पाकिस्तान रुपया में कितना

वहीं अमेरिकी 100 डॉलर पाकिस्तान रुपया में 27815.89 के बराबर होता है।

Credit: iStock

चीन का 100 युआन पाकिस्तान में कितना

चीन का 100 युआन पाकिस्तान में 3901.57 रुपया के बराबर होता है।

Credit: iStock

चीन के 10 अरब युआन पाकिस्तान की करेंसी में कितना

वहीं चीन के 10 अरब युआन पाकिस्तान की करेंसी में 39,000 करोड़ रुपये होंगे।

Credit: iStock

चीन के 10 अरब युआन भारतीय करेंसी में कितना

वहीं चीन के 10 अरब युआन भारतीय करेंसी में 11,790 करोड़ रुपये होंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: स्पेन के 50 हजार भारत के कितने रुपये के बराबर, कौन कितना ताकतवर