ईरान के सामने पाकिस्तानी रुपए में कितना दम? सेना में ये है भारी

Ramanuj Singh

Jan 18, 2024

पाकिस्तान का 1 रुपया ईरान की करेंसी 150 रियाल के बराबर है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

इस लिहाज से पाकिस्तान का रुपया ईरान की मुद्रा रियाल से काफी मजबूत है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

ईरान की मुद्रा कमजोर होने के साथ-साथ पाकिस्तान की मिलिट्री पावर से भी कमजोर है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

Global Firepower की मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स के मुताबिक ईरान की मिलिट्री 14वें स्थान पर।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

पाकिस्तान दुनिया की 10 सबसे ताकतवर मिलिट्री वाले देशों में 9 नंबर पर है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

पाकिस्तान के पास कुल 1434 एयरक्राफ्ट हैं जबकि ईरान के पास 551 है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

पाकिस्तान के पास 387 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं जबकि ईरान के पास 186 हैं।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

हालांकि ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान पर आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

पाकिस्तान ने भी ईरान में मौजूद बलूच आतंकियों के ठिकानों पर हमले करने का दावा किया।

Credit: commons-wikimedia/BCCL/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स ने बनाया था एफिल टॉवर,आज बनता तो पैसे लगाने में छूट जाते पसीने

ऐसी और स्टोरीज देखें