Paytm क्या 'डूबा' इन 3 की लग गई लॉटरी, रोज हो रही है करोड़ों की कमाई

Kashid Hussain

Feb 14, 2024

​आरबीआई का बैन​

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई के बैन से पेटीएम को नुकसान हो रहा है, मगर कई अन्य को फायदा हो रहा है

Credit: BCCL

Share Market Today LIVE

​अन्य प्लेटफॉर्म पर स्विच कर रहे कस्टमर​

पेटीएम के ग्राहकों में किराना स्टोरों की बड़ी संख्या रही है। किराना क्लब के अनुसार 42% किराना स्टोर पेटीएम से अन्य प्लेटफॉर्म पर स्विच कर चुके हैं

Credit: BCCL

​20% और किराना स्टोर छोड़ सकते हैं साथ​

इन प्लेटफॉर्म में मोबिक्विक, भारतपे, फोनपे और गूगलपे शामिल हैं। 20% और किराना स्टोर ग्राहक इन प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं

Credit: BCCL

पेटीएम फिर गिरा

​पेटीएम का मार्केट शेयर​

इससे मोबिक्विक, भारतपे, फोनपे और गूगलपे को और फायदा होगा। किराना क्लब के अनुसार किराना स्टोरों में पेटीएम का मार्केट शेयर 69% रहा है

Credit: BCCL

​मार्केट कैपिटल 26 हजार करोड़ रु घटी​

पेटीएम का शेयर बीते कई दिनों से गिर रहा है। बीते 10 दिनों में इसकी मार्केट कैपिटल 26 हजार करोड़ रु घटी है

Credit: BCCL

​50% फोनपे से जुड़े ​

जिन अन्य प्लेटफॉर्म पर पेटीएम के किराना स्टोर ग्राहक स्विच कर रहे हैं, उनमें से 50% फोनपे से जुड़े हैं

Credit: BCCL

​30% ने गूगलपे का रुख किया​

30% ने गूगलपे और 10% ने भारतपे का रुख किया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर नए मर्चेंट खातों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है

Credit: BCCL

​मोबिक्विक के फाउंडर​

मोबिक्विक के फाउंडर हैं बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू। गूगलपे की मालिक गूगल है, जिसके फाउंडर लैरी पेज और सर्गी ब्रिन हैं

Credit: BCCL

​फोनपे के फाउंडर​

वहीं फोनपे के फाउंडर हैं समीर निगम और भारतपे के फाउंडर हैं शाश्वत नकरानी, अश्नीर ग्रोवर और भाविक कोलाडिया

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूएई का पहला हिंदू मंदिर तैयार, 700 करोड़ में इसने बनाया रेगिस्तान का अजूबा

ऐसी और स्टोरीज देखें