Apr 8, 2024
विजय शेखर शर्मा के पाई प्लेटफॉर्म ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म पर नया शॉपिंग ऐप लॉन्च किया है
Credit: BCCL
ये नया PaiPai ऐप पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने डेवलप किया है। इससे पहले विजय ने कई बिजनेसों में हाथ आजमाया है
Credit: BCCL
1997 में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान विजय ने indiasite.net नाम से एक वेबसाइट बनाई और 2 साल बाद इसे 5 लाख रु में बेच दिया
Credit: BCCL
सन 2000 में उन्होंने वन97 कम्युनिकेशंस शुरू की, जो न्यूज, क्रिकेट स्कोर, रिंगटोन, चुटकुले और एग्जाम रिजल्ट जैसा मोबाइल कंटेंट ऑफर करती थी
Credit: BCCL
2010 में उन्होंने पेटीएम शुरू की, जो शुरुआत में प्रीपेड मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज सर्विस देती थी
Credit: BCCL
2013 में विजय की पेटीएम ने डेबिट कार्ड, पोस्टपेड मोबाइल और लैंडलाइन बिल पेमेंट सेगमेंट में एंट्री की
Credit: BCCL
2014 में पेटीएम वॉलेट लॉन्च हुआ, जिसे इंडियन रेलवे और Uber ने पेमेंट ऑप्शन के तौर पर शामिल किया
Credit: BCCL
नवंबर 2021 में पेटीएम का 18300 करोड़ रु का आईपीओ आया, जो भारत का सबसे बड़ा आईपीओ था
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स