Nov 6, 2024

J&K: सिर्फ एक सड़क की वजह से आखिर कैसे बिक रहा है 40/50 रुपए किलो सेब?

Ramanuj Singh

जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक सेब का उत्पादन

भारत में सबसे अधिक सेब (Apple) का उत्पादन जम्मू-कश्मीर राज्य में होता है।

Credit: ANI

J&K में देश का 70 प्रतिशत से अधिक सेब का उत्पादन

जम्मू-कश्मीर में देश का करीब 71 प्रतिशत उत्पादन होता है, यहां एक साल में 1,719.42 हजार टन हुआ।

Credit: ANI

फिर भी J&K के लोगों को खरीदना पड़ता था महंगा

जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी सेब खरीदने के लिए काफी खर्च करना पड़ता था। यानी महंगा खरीदना पड़ता था।

Credit: ANI

पहले 150 से 200 रुपये किलो मिलता था सेब

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक पुंछ निवासी ने बताया कि करीब 15-20 साल पहले हम 150 से 200 रुपये किलो सेब खरीदते थे।

Credit: ANI

अब 40 से 50 रुपये किलो

पुंछ निवासी ने बताया कि आज हम वही सेब 40 से 50 रुपये किलो खरीद रहे हैं।

Credit: ANI

मुगल रोड की वजह से सस्ता हुआ सेब

जम्मू-कश्मीर के एक पुंछ निवासी ने बताया कि सेब सस्ता होने की वजह यहां का मुगल रोड है। यह रोड व्यापार और परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसकी वजह सेब सस्ता हुआ।

Credit: ANI

मुगल रोड ओपन होने से सेब के दाम घटे

पुंछ निवासी ने बताया कि मुगल रोड को खोलकर सरकार ने सेब की कीमत कम होने में बड़ी भूमिका निभाई।

Credit: ANI

अब आसानी पहुंचता है फल

पुंछ निवासी ने बताया कि हम कश्मीर से सभी सब्जियां और फल मात्र 4 से 5 घंटे में मंगवा लेते हैं।

Credit: ANI

सालों भर मुगल रोड खुला रखने का अनुरोध

पुंछ निवासी ने बताया कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि मुगल रोड को 3-4 महीने खोलने के बजाय 12 महीने खुला रखा जाए।

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खरना पर खूब इस्तेमाल होता है 'गुड़', पाकिस्तान में उत्पादन और 1 KG का रेट कितना

ऐसी और स्टोरीज देखें