अंबानी-महिंद्रा इस जगह से लेते हैं करोड़ों-अरबों के फैसले, खासियत जान कहेंगे 'वाह'

Kashid Hussain

Jul 3, 2024

​अरबपतियों के ऑफिस​

बड़े-बड़े अरबपतियों के ऑफिस काफी स्पेशल होते हैं। इन्हीं ऑफिसों में बैठकर वे बड़ी-बड़ी डील करते हैं

Credit: BCCL/X

​रिलायंस इंडस्ट्रीज​

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुख्य कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई के नरीमन पॉइंट में है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ओपन ऑफिस पसंद है

Credit: BCCL/X

ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स

​ऐप्पल के सीईओ​

ऐप्पल के सीईओ हैं टिम कुक, जिनका ऑफिस क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में है

Credit: BCCL/X

​स्पेशल बिल्डिंग​

यहां कुक का ऑफिस एक बहुत स्पेशल बिल्डिंग में है, जो कि स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कैम्पस है

Credit: BCCL/X

​एलन मस्क ​

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क का कोई पर्सनल ऑफिस रूम है ही नहीं

Credit: BCCL/X

​फैक्ट्री के फर्श पर सोए​

मस्क अपने बिजनेस ऑफिसों में जहां हों, वहां पर जो जगह मिले वहीं से वर्क करते हैं। मस्क को फैक्ट्री के फर्श पर भी सोते देखा गया है

Credit: BCCL/X

​महिंद्रा एंड महिंद्रा का हेड ऑफिस​

महिंद्रा एंड महिंद्रा का हेड ऑफिस गेटवे बिल्डिंग, अपोलो बन्दर, मुंबई में मौजूद है

Credit: BCCL/X

​आनंद महिंद्रा की नेटवर्थ ​

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की नेटवर्थ इस समय करीब 30907 करोड़ रु है

Credit: BCCL/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूं ही नहीं बनते रतन टाटा, 'दादी' से सीखी दरियादिली, कर्मचारी के लिए दे दिया था डायमंड

ऐसी और स्टोरीज देखें