रेलवे में बुक करें पर्सनल रूम, मिलेंगी होटल जैसी सुविधाएं

Medha Chawla

Nov 10, 2022

यात्रियों का पूरा ध्यान रखता है रेलवे

क्या आपको पता है कि रेलवे ट्रेन में आप अपने लिए एक पर्सनल रूम भी बुक कर सकते हैं? जी हां, फर्स्ट क्लास कोच में आपको 2 तरह सीटिंग अरेंजमेंट देखने को मिलती है।

Credit: Facebook-RailGyankosh

यात्रियों को मिलती है खास सुविधा

पहला है केबिन (Cabin) जिसमें चार लोगों की सीट होती है और दूसरा है कूप (Coupe), जिसमें दो लोगों की सीट होती है।

Credit: Facebook-RailGyankosh

फर्स्ट क्लास में मिलती हैं खास सर्विस

अगर आप प्रीमियम ट्रेन में सफर कर रहे हैं, जैसे राजधानी या दुरंतो में, तो आपको खाना (Railway Food) भी कटलरी में सर्व किया जाता है।

Credit: Facebook-RailGyankosh

कॉलिंग बेल

केबिन और कूप में यात्रियों के लिए बेल भी लगी है, जिसकी मदद से आप अटेंडेंड को बुला सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Credit: Facebook-RailGyankosh

लंबी यात्रा में भी नहीं होंगे परेशान

इसके अलावा आपको शावर रूम भी मिल सकता है, जिसमें आप आराम से स्नान कर सकते हैं।

Credit: Facebook-RailGyankosh

कितना लगता है चार्ज?

ट्रेन में फर्स्ट क्लास बाकी क्लास की तुलना में काफी महंगा होता है, लेकिन यह आपके लिए आरामदायक भी उतना ही है।

Credit: Facebook-RailGyankosh

गैलरी का भी उठाएं लुत्फ

अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान एक ही सीट में बैठे- बैठे थक जाते हैं, तो आप गैलरी में चल भी सकते हैं।

Credit: Facebook-RailGyankosh

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड और हॉलीवुड की हसीनाओं से जुड़ा है नीरव मोदी का नाम!

ऐसी और स्टोरीज देखें