Jan 3, 2023
By: Medha Chawlaबहुचर्चित रियलिटी टीवी शो Shark Tank India का दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है। इस सीजन के पैनलिस्ट में जाने- माने उद्योगपति हैं।
Lenskart के सीईओ Peyush Bansal इस साल भी शार्क टैंक के जजों में से एक हैं। मालूम हो कि बंसल ने नवंबर 2010 में अमित चौधरी और सुमीत कपाही के साथ लेंसकार्ट की सह-स्थापना की थी।
बंसल ने मैकगिल विश्वविद्यालय, कनाडा से अंग्रेजी ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। अपनी ग्रैजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद बंसल ने साल 2007 में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), रेडमंड, वॉशिंगटन के लिए एक प्रोग्रामर के रूप में काम किया था।
एक साल से भी कम समय तक काम करने के बाद बंसल ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और वे भारत लौट आए थे। इसके बाद उन्होंने SearchMyCampus और Valyoo टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया था।
पीयूष बंसल ने साल 2008-09 में IIM Bangalore से अपना एमपीईएफबी- प्रबंधन पूरा किया। एक साल बाद 2010 में, बंसल ने जरूरतमंद लोगों को चश्मे तक पहुंच प्रदान करने के लिए आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट की सह-स्थापना की।
मौजूदा समय में पीयूष बंसल Lenskart के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। 36 वर्षीय पीयूष बंसल शार्क टैंक के पहले सीजन के पैनल में भी शामिल थे।
साल 2019 में लेंसकार्ट 1.5 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ एक यूनिकॉर्न बन गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष बंसल की नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये है।
पीयूष बंसल को फॉर्च्यून इंडिया की 'बेस्ट 40 अंडर 40 एंटरप्रेन्योर्स 2019' की लिस्ट में भी शामिल किया गया था। मालूम हो कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में CarDekho के सीईओ अमित जैन ने Ashneer Grover की जगह ली है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स