भाई-बहन ने गोलगप्पे से कमा लिए लाखों, परिवार की बदल गई किस्मत

Kashid Hussain

Sep 19, 2024

​लॉकडाउन में नौकरी गई

कोलकाता के रहने वाले 30 साल के देबज्योति साहा इंजीनियर के तौर पर नौकरी कर रहे थे। मगर लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई

Credit: TNN/iStock

​गोलगप्पे बेचना शुरू किया​

कई महीने मुश्किल से गुजारने के बाद अक्टूबर उन्होंने 2020 में 15000 रु की लागत से गली में एक दुकान पर गोलगप्पे बेचना शुरू किया

Credit: TNN/iStock

बैंकों की रहेगी छुट्टी

​वेंचर का नाम फुचकावाला​

गोलगप्पे को कोलकाता में फुचका कहा जाता है। इसलिए देबज्योति ने अपने वेंचर का नाम फुचकावाला रखा

Credit: TNN/iStock

​छोटी बहन का साथ मिला​

अपने काम उन्हें अपनी छोटी बहन ज्योतिर्मयी का साथ मिला। दुकान की सफाई से रंगाई-पुताई तक बहन-भाई ने मिलकर की

Credit: TNN/iStock

​दुकान आई काम​

जिस दुकान में उन्होंने वेंचर शुरू किया, वो 10 साल से बंद थी। इसे उनके पिता ने खरीदा था। यही दुकान उनके बहुत काम आई

Credit: TNN/iStock

​फुचकावाला के 5 आउटलेट​

उन्हें कामयाबी मिली और अब फुचकावाला के 5 आउटलेट हो गए हैं। द बेटर इंडिया के अनुसार फुचकावाला की मंथली कमाई 1.5 लाख रु है

Credit: TNN/iStock

​चिकन से भरे फुचका​

फुचकावाला में चिकन से भरे फुचका, कॉर्न चीज फुचका और ‘बांग्लादेशी फुचका’ भी मिलते हैं, जिसमें अंडा भरा होता है

Credit: TNN/iStock

​6 फुचका की प्लेट 120 रु की​

6 फुचका की प्लेट 120 रु की है। अब उनके पिता अकाउंट संभालते हैं, मां मेन्यू देखती हैं, जबकि देबज्योति की पत्नी सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिस्ट हैं

Credit: TNN/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गरीबी के बाद महंगाई की मार, इन राज्यों का है बुरा हाल

ऐसी और स्टोरीज देखें