Jan 3, 2025

BY: Ramanuj Singh

पीएम मोदी ने बाइडन को दिया सबसे महंगा गिफ्ट, जानें कितनी है कीमत

7.5 कैरेट का हीरा गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को 20000 अमेरिकी डॉलर (17,14,940 रुपये) का 7.5 कैरेट का हीरा भेंट किया।

Credit: X

सबसे महंगा गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया गिफ्ट 2023 में बाइडन परिवार को मिलने वाला सबसे महंगा तोहफा था। यह हीरा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में रखा गया है।

Credit: X

यूक्रेन के राजदूत का गिफ्ट

यूक्रेन के राजदूत से बाइडन परिवार को 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ब्रोच गिफ्ट में मिला।

Credit: X

मिस्र के राष्ट्रपति का तोहफा

मिस्र के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने बाइडन परिवार को 4,510 अमेरिकी डॉलर का ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटो एल्बम दिया।

Credit: X

दक्षिण कोरिया से गिफ्ट

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने जो बाइडन को 7,100 अमेरिकी डॉलर का फोटो एल्बम भेंट किया।

Credit: X

मंगोलियाई प्रधानमंत्री से गिफ्ट

मंगोलियाई प्रधानमंत्री ने 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति दी।

Credit: X

ब्रुनेई के सुल्तान से गिफ्ट

ब्रुनेई के सुल्तान ने 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा भेंट किया।

Credit: X

इजराइल के राष्ट्रपति का गिफ्ट

इज़राइल के राष्ट्रपति ने 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे दी।

Credit: X

यूक्रेन के राष्ट्रपति से गिफ्ट

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जो बाइडन को 2,400 अमेरिकी डॉलर का एक कोलाज दिया।

Credit: X

गिफ्ट को सार्वजनिक करना क्यों जरूरी?

अमेरिकी संघीय कानून के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक है।

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​20 हजार कमाने वाले भी बन सकते हैं करोड़पति, 70:15:15 का फॉर्मूला आएगा काम​

ऐसी और स्टोरीज देखें