Feb 27, 2025
पॉलीकैब इंडिया के चेयरमैन और एमडी हैं इंदर जयसिंघानी। इंदर जयसिंघानी 15 साल के थे जब उनके पिता ठाकुरदास जयसिंघानी का निधन हो गया
Credit: X/TNN
यह 1968 की बात है, तब उनकी मां ने इंदर से कहा कि वे अपनी पढ़ाई छोड़ दें और अपने पिता के फैमिली बिजनेस को संभाल लें
Credit: X/TNN
जयसिंघानी परिवार सिंधी है और मुंबई में एक छोटा सा हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल स्टोर सिंध इलेक्ट्रिक स्टोर चलाते थे, जहाँ पंखे, लाइट, स्विच और तार बेचे जाते थे
Credit: X/TNN
इंदर के बड़े भाई गिरधारी और अजय और उनके छोटे भाई रमेश ने मिलकर फैमिली बिजनेस और पिता की विरासत को आगे बढ़ाया
Credit: X/TNN
इंदर और उनके भाई मुंबई में स्टोर चलाते थे। उन्होंने वहां वायर-केबल बनाने का प्रयोग किया। लेकिन उनकी असली सफलता की कहानी 1983 में शुरू हुई
Credit: X/TNN
1983 में उन्होंने गुजरात में बड़े पैमाने पर बिजली के सामान बनाने के लिए पॉलीकैब नाम की एक फर्म शुरू की। इस कंपनी को रजिस्टर किया गया
Credit: X/TNN
पॉलीकैब के शुरुआती साल संघर्ष भरे रहे क्योंकि भाइयों ने बिजनेस को व्यवस्थित रूप से खड़ा किया। इंदर और उनके भाइयों का मंत्र था “पैसा ही पैसा बनाता है”
Credit: X/TNN
आज पॉलीकैब इंडिया की मार्केट कैपिटल 70,609.21 करोड़ रु है। अब आदित्य बिड़ला ग्रुप भी वायर-केबल सेगमेंट में एंट्री करने जा रहा है, जिससे पॉलीकैब काफी चर्चा में है
Credit: X/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स