बचपन में पापा को खोया, तार का बिजनेस बना सहारा, अब 70000 करोड़ पर बिड़ला की टेढ़ी नजर

बचपन में पापा को खोया, तार का बिजनेस बना सहारा, अब 70000 करोड़ पर बिड़ला की टेढ़ी नजर

Kashid Hussain

Feb 27, 2025

​इंदर जयसिंघानी​

​​इंदर जयसिंघानी​​

पॉलीकैब इंडिया के चेयरमैन और एमडी हैं इंदर जयसिंघानी। इंदर जयसिंघानी 15 साल के थे जब उनके पिता ठाकुरदास जयसिंघानी का निधन हो गया

Credit: X/TNN

​फैमिली बिजनेस ​

​​फैमिली बिजनेस ​​

यह 1968 की बात है, तब उनकी मां ने इंदर से कहा कि वे अपनी पढ़ाई छोड़ दें और अपने पिता के फैमिली बिजनेस को संभाल लें

Credit: X/TNN

​सिंधी परिवार​

​​सिंधी परिवार​​

जयसिंघानी परिवार सिंधी है और मुंबई में एक छोटा सा हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल स्टोर सिंध इलेक्ट्रिक स्टोर चलाते थे, जहाँ पंखे, लाइट, स्विच और तार बेचे जाते थे

Credit: X/TNN

​​पिता की विरासत को आगे बढ़ाया​​

इंदर के बड़े भाई गिरधारी और अजय और उनके छोटे भाई रमेश ने मिलकर फैमिली बिजनेस और पिता की विरासत को आगे बढ़ाया

Credit: X/TNN

You may also like

काजू की खेती कोई मजाक नहीं, भारत में कहा...
शौक से लेते हैं अंगूरों का मजा, जानते है...

​​मुंबई में स्टोर ​​

इंदर और उनके भाई मुंबई में स्टोर चलाते थे। उन्होंने वहां वायर-केबल बनाने का प्रयोग किया। लेकिन उनकी असली सफलता की कहानी 1983 में शुरू हुई

Credit: X/TNN

​​ कंपनी को रजिस्टर किया​​

1983 में उन्होंने गुजरात में बड़े पैमाने पर बिजली के सामान बनाने के लिए पॉलीकैब नाम की एक फर्म शुरू की। इस कंपनी को रजिस्टर किया गया

Credit: X/TNN

​​“पैसा ही पैसा बनाता है”​​

पॉलीकैब के शुरुआती साल संघर्ष भरे रहे क्योंकि भाइयों ने बिजनेस को व्यवस्थित रूप से खड़ा किया। इंदर और उनके भाइयों का मंत्र था “पैसा ही पैसा बनाता है”

Credit: X/TNN

​​पॉलीकैब इंडिया की मार्केट कैपिटल ​​

आज पॉलीकैब इंडिया की मार्केट कैपिटल 70,609.21 करोड़ रु है। अब आदित्य बिड़ला ग्रुप भी वायर-केबल सेगमेंट में एंट्री करने जा रहा है, जिससे पॉलीकैब काफी चर्चा में है

Credit: X/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काजू की खेती कोई मजाक नहीं, भारत में कहां होता उत्पादन और कैसे