महाकुंभ का 5-स्टार टेंट, ताज-ओबेरॉय को दे रहा टक्कर, 1 लाख रु किराया

Kashid Hussain

Jan 14, 2025

टेंट बुकिंग

अगर आप महाकुंभ में जाकर वहां ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो टेंट बुकिंग की जानकारी भी ले लें

Credit: TUTC/X

सबसे महंगा टेंट

कई कंपनियां महाकुंभ में टेंट बुकिंग की सुविधा दे रहे हैं। इनमें सबसे महंगा टेंट है The Ultimate Travelling Camp का

Credit: TUTC/X

HCL Tech डिविडेंड

1 लाख रु

The Ultimate Travelling Camp के टेंट का एक रात का किराया 1 लाख रु है, जिसमें 2 लोग ठहर सकेंगे

Credit: TUTC/X

लग्जरी सुविधाएं

ये लग्जरी टेंट होंगे जिनमें सुइट बाथरूम, हीटिंग, गर्म और ठंडा पानी, और बटलर सर्विस भी मिलेगी। आपको सात्विक भोजन भी दिया जाएगा

Credit: TUTC/X

20000 रु वाला टेंट

बजट वाले टेंट देखें तो Kumbh Village 20000 रु प्रति रात किराए वाले AC टेंट ऑफर कर रहा है

Credit: TUTC/X

प्राइवेट बाथरूम और योग सेशन

Kumbh Village आपको प्राइवेट बाथरूम और योग सेशन प्रोवाइड करेंगे। इनके टेंट स्नान घाटों के करीब हैं

Credit: TUTC/X

40,000 रु प्रति रात तक के टेंट

ऋषिकुल कुंभ कॉटेज, दिव्य कुंभ रिट्रीट, प्रयाग समागम और आगमन इंडिया जैसे ऑप्शन भी 20,000 से लेकर 40,000 रु प्रति रात तक के टेंट दे रहे हैं

Credit: TUTC/X

स्वादिष्ट भोजन और ध्यान सुविधा

इनकी सुविधाओं में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम, स्वादिष्ट भोजन और ध्यान सुविधाएं शामिल हैं

Credit: TUTC/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हॉलीवुड की आग के आगे बेबस अमेरिका, नुकसान इतना की जीरो गिनते-गिनते जाएंगे थक

ऐसी और स्टोरीज देखें