Jan 14, 2025
अगर आप महाकुंभ में जाकर वहां ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो टेंट बुकिंग की जानकारी भी ले लें
Credit: TUTC/X
कई कंपनियां महाकुंभ में टेंट बुकिंग की सुविधा दे रहे हैं। इनमें सबसे महंगा टेंट है The Ultimate Travelling Camp का
Credit: TUTC/X
The Ultimate Travelling Camp के टेंट का एक रात का किराया 1 लाख रु है, जिसमें 2 लोग ठहर सकेंगे
Credit: TUTC/X
ये लग्जरी टेंट होंगे जिनमें सुइट बाथरूम, हीटिंग, गर्म और ठंडा पानी, और बटलर सर्विस भी मिलेगी। आपको सात्विक भोजन भी दिया जाएगा
Credit: TUTC/X
बजट वाले टेंट देखें तो Kumbh Village 20000 रु प्रति रात किराए वाले AC टेंट ऑफर कर रहा है
Credit: TUTC/X
Kumbh Village आपको प्राइवेट बाथरूम और योग सेशन प्रोवाइड करेंगे। इनके टेंट स्नान घाटों के करीब हैं
Credit: TUTC/X
ऋषिकुल कुंभ कॉटेज, दिव्य कुंभ रिट्रीट, प्रयाग समागम और आगमन इंडिया जैसे ऑप्शन भी 20,000 से लेकर 40,000 रु प्रति रात तक के टेंट दे रहे हैं
Credit: TUTC/X
इनकी सुविधाओं में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम, स्वादिष्ट भोजन और ध्यान सुविधाएं शामिल हैं
Credit: TUTC/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स