Jun 6, 2024
भारत में पहला बैंक 1683 में यूरोपीय कारोबारियों ने शुरू किया था, जिसका नाम 'द मद्रास बैंक' था
Credit: BCCL/Twitter
वहीं भारत का पहला स्वदेशी बैंक है पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
Credit: BCCL/Twitter
PNB की शुरुआत 12 अप्रैल 1895 को लाहौर में हुई थी। लाहौर अब पाकिस्तान में है
Credit: BCCL/Twitter
PNB की वेबसाइट के अनुसार इसे सिर्फ 20000 रु की वर्किंग कैपिटल के साथ शुरू किया गया था
Credit: BCCL/Twitter
BSE के मुताबिक अब PNB की मार्केट कैपिटल ही 1.38 लाख करोड़ रु की हो गई है
Credit: BCCL/Twitter
PNB को राष्ट्रवाद की भावना के साथ शुरू किया गया था। ये भारतीय पैसे और पूरी तरह भारतीयों द्वारा चलाया जाने वाला भी पहला बैंक था
Credit: BCCL/Twitter
PNB के लंबे इतिहास के दौरान 9 बैंकों का इसमें विलय किया गया
Credit: BCCL/Twitter
इन बैंकों में नेदुंगडी बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं
Credit: BCCL/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स