Dec 15, 2023
भारतीय रेलवे में कंफर्म टिकट लेना आज भी सिरदर्द बना हुआ है। रेलवे इस समस्या करने की तैयारी में है।
Credit: bccl/istock
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अभी डेली 10754 ट्रेन ट्रिप लगती है।
Credit: bccl/istock
इसके लिए कम से कम 30 फीसदी एक्सट्रा टेन बढ़ानी होगी। रेलवे अब इसी पर काम कर रहा है।
Credit: bccl/istock
रेलवे के अनुसार 30 फीसदी एक्स्ट्रा ट्रेन चलाने के लिए और डिमांड-सप्लाई गैप खत्म करने का काम इस दशक में पूरा होगा। यानी 5-6 साल लगेगा।
Credit: bccl/istock
इस समय हर रोज 16 किलोमीटर नए ट्रैक बिछाए जा रहे हैं।
Credit: bccl/istock
इसके अलावा पुरानी करीब 7000-8000 ट्रेन को रिप्लेस भी किया जाएगा।
Credit: bccl/istock
ईस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर तैयार होने से ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी।
Credit: bccl/istock
वंदेभारत स्लीपर कोच वाली ट्रेन के जरिए सरकार की कोशिश रेलवे की पहचान बदलने की है।
Credit: bccl/istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स