Oct 30, 2023
देश में कई वाइन कंपनियां हैं। इनमें सबसे बड़ी कंपनी है सुला वाइनयार्ड्स
Credit: BCCL
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार वाइन सेगमेंट में सुला वाइनयार्ड्स का मार्केट शेयर 52% से अधिक है। इसकी शुरुआत राजीव सामंत ने की थी
Credit: BCCL
राजीव सामंत 1999 में शुरू की गई सुला वाइनयार्ड्स के एमडी और सीईओ भी हैं
Credit: BCCL
सुला नासिक की पहली वाइनरी भी है। इसने भारत में चेनिन ब्लैंक, सॉविनन ब्लैंक, रिस्लीन्ग और जिनफंडेल जैसी अंगूर की किस्में पेश कीं
Credit: BCCL
सुला शेयर बाजार में पिछले साल आई थी और इस समय कंपनी की मार्केट वैल्यू 3958 करोड़ रु है
Credit: BCCL
राजीव सामंत ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद कैलिफोर्निया की ओरेकल कॉर्पोरेशन में काम किया
Credit: BCCL
मगर वहां वे ज्यादा नहीं टिके और कॉरपोरेट जॉब छोड़ कर भारत वापस आ गए और यहां सुला की शुरुआत की
Credit: BCCL
राजीव ने सुला वाइनयार्ड्स का नाम अपनी मां 'Sulabha' के नाम पर रखा है
Credit: BCCL
हम यहां शराब को प्रमोट नहीं कर रहे, केवल एक शराब कंपनी की जानकारी दी है। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स