Aug 21, 2023
दुनिया के कई इंवेस्टर्स ने शेयर मार्केट से हजारों करोड़ कमाए हैं, जिनमें वॉरेन बफेट और स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला शामिल हैं
Credit: BCCL
ऐसे ही एक भारतीय-अमेरिकी इंवेस्टर हैं राजीव जैन, जो GQG Partners के फाउंडर और चेयरमैन हैं
Credit: GQG-Partners/BCCL
GQG Partners दुनिया भर की स्टॉक मार्केट में निवेश करती है
Credit: iStock
GQG करीब 9 लाख करोड़ रु की संपत्ति मैनेज करती है, जिसमें से 90 फीसदी से अधिक नॉन-यूएस मार्केट में लगाए गए हैं
Credit: iStock
फोर्ब्स के अनुसार राजीव जैन की नेटवर्थ 27,423 करोड़ रु है
Credit: BCCL
निवेश के लिए राजीव का फंडा है कि अधिक पैसा बनाने से ज्यादा सर्वाइव करने पर ध्यान दिया जाए
Credit: BCCL
डीएनए के अनुसार यूएस की यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी से MBA करने वाले राजीव हर महीने शेयरों से औसतन 3000 करोड़ रु कमाते हैं
Credit: BCCL
भारत के राजस्थान से संबंध रखने वाले राजीव ने 2016 में GQG शुरू की, जिसमें उनकी 70% हिस्सेदारी है
Credit: BCCL
वह उन कंपनियों में निवेश करते हैं जिनका किसी खास सेक्टर क्षेत्र में एकाधिकार है या बड़ी बाजार हिस्सेदारी है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स