बहनों के लिए 'तरसते' हैं ये अरबपति, हर दिग्गज खानदान शामिल

Kashid Hussain

Aug 30, 2023

​30 अगस्त को रक्षा बंधन ​

30 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाइयों के राखी बांधती हैं

Credit: iStock

​सभी इस त्योहार को मनाते हैं​

अमीर-गरीब और सेलिब्रिटी सभी इस त्योहार को मनाते हैं। हालांकि कई अरबपति कारोबारियों की बहन नहीं है

Credit: iStock

​गौतम अडानी के दो बेटे​

गौतम अडानी के दो बेटे हैं। करण और जीत अडानी। मगर उनकी कोई बेटी नहीं है

Credit: BCCL

विकास मालू को नोटिस

​अडानी पोर्ट्स के सीईओ​

अडानी पोर्ट्स के सीईओ करन और ग्रुप फाइनेंस के वाइस प्रेसिडेंट जीत की कोई बहन नहीं है

Credit: Twitter

​गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन​

गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस आदि गोदरेज के एक भाई हैं नादिर गोदरेज। मगर इनकी भी कोई बहन नहीं है

Credit: BCCL

​रतन टाटा को दो भाई ​

रतन टाटा को दो भाई हैं। जिम्मी टाटा और नोएल टाटा। इन तीनों भाइयों की भी कोई बहन नहीं है

Credit: BCCL

​अजीम प्रेमजी के दो बेटे​

अजीम प्रेमजी के दो बेटे ही हैं रिशद और तारिक। दोनों भाइयों की कोई बहन नहीं हैं

Credit: Twitter

​अनिल अंबानी के बेटे​

एक समय दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल रहे अनिल अंबानी को भगवान ने दो बेटे दिए - जय अनमोल और जय अंशुल

Credit: Twitter

​जय अनमोल और जय अंशुल ​

जय अनमोल और जय अंशुल की भी कोई सगी बहन नहीं है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रक्षाबंधन 2023: अरबपतियों भाइयों से बेहद अलग हैं उनकी बहनें, कोई लेखक तो कोई एडिटर

ऐसी और स्टोरीज देखें