Oct 6, 2023

रामचरण तो SRK, प्रभाष से भी बड़े वाले, पैसा इतना कि कर डाला ये काम

Ashish Kushwaha

​​तेलुगु इंडस्ट्री में बड़ा नाम​

​राम चरण ने तेलुगु इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं।​

Credit: Instagramalwaysramcharan

​नेटवर्थ​

राम चरण की नेटवर्थ करीब 1370 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagramalwaysramcharan

फ्री में क्रिकेट मैच की टिकट

एयरलाइन के मालिक हैं रामचरण

राम चरण TruJet नामक एक एयरलाइन कंपनी के भी मालिक में शामिल हैं, जो डेली 5-8 उड़ानें संचालित करती है। साथ ही उनके पास प्राइवेट जेट भी है।

Credit: Instagramalwaysramcharan

​ शाहरुख खान, प्रभाष को छोड़ा पीछे​

ऐसे में अभी किसी एयरलाइन के मालिक के रूप में वह शाहरुख खान, प्रभाष को भी पीछे छोड़ते हैं।

Credit: Instagramalwaysramcharan

​ब्रांड एंडोर्स से कमाते हैं रामचरण​

राम चरण कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं और एक एड का 1.8 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।

Credit: Instagramalwaysramcharan

​हैदराबाद और मुंबई में आलीशान घर​

टॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार राम चरण अपने पिता चिरंजीवी, मां सुरेखा और पत्नी उपासना के साथ हैदराबाद के एक आलीशान बंगले में रहते हैं।

Credit: Instagramalwaysramcharan

​घर की कीमत 30 करोड़ रुपये​

जुबली हिल्स की पॉश कॉलोनियों में स्थित, हाउसिंग डॉट कॉम के अनुसार घर की कीमत 30 करोड़ रुपये है

Credit: Instagramalwaysramcharan

​राम के पास है लग्जरी कार​

राम चरण के पास एक मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagramalwaysramcharan

Thanks For Reading!

Next: इस भारतीय फैमिली में हर कोई जुदा, कोई सबसे अमीर तो कोई बैक डोर 'चाणक्य'