Nov 4, 2023

भव्य राम मंदिर निर्माण के पीछे लगे हैं ये 2 दिग्गज, लाइमलाइट से दूर एक-एक इंच इनके भरोसे

Ashish Kushwaha

​ अगले साल होने वाली है प्राण प्रतिष्‍ठा​

आयोध्‍या में श्रीराम जन्‍मभूम‍ि पर नव निर्माणाधीन राम मंद‍िर में 22 जनवरी, 2024 को प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन व‍िग्रह की प्राण प्रतिष्‍ठा होने वाली है।

Credit: TwitterShriRamTeerth

कहां किया जाएगा विराजित

प्रभु के बाल स्‍वरूप को मंद‍िर पर‍िसर के भूतल के गर्भगृह में व‍िराजित किया जाएगा।

Credit: TwitterShriRamTeerth

Sim Swapping Scam?

​किस कंपनी ने किया निर्माण​

ऐसे में हम आपको राम मंदिर का निर्माण किस कंपनी ने किया है उसके बारे में बता रहे हैं।

Credit: TwitterShriRamTeerth

​लार्सन एंड टुब्रो ​

मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के पास है।

Credit: TwitterShriRamTeerth

​IIT रुड़की और IIT चेन्नई के इंजीनियर्स भी कर चुके हैं काम​

इसके अलावा IIT रुड़की और IIT चेन्नई के इंजीनियर्स की टीम इसकी गुणवत्ता को परख रही है।

Credit: TwitterShriRamTeerth

​टाटा कंस्ट्रक्शन को मिली है ये जिम्मेदारी​

साथ ही टाटा कंस्ट्रक्शन कंपनी को L&T के काम को परखने का दायित्व सौंपा गया है।

Credit: TwitterShriRamTeerth

​मंदिर में पांच मंडप ​

गर्भगृह के अलावा, मंदिर में पांच मंडप हैं - गूढ़ मंडप, रंग मंडप, नृत्य मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप।

Credit: TwitterShriRamTeerth

पांचों मंडपों के गुंबद का आकार

पांचों मंडपों के गुंबद का आकार 34 फीट चौड़ा और 32 फीट लंबा है और आंगन से ऊंचाई 69 फीट से 111 फीट तक है।

Credit: TwitterShriRamTeerth

Thanks For Reading!

Next: ये हैं देश की टॉप वुमन मास्टरमाइंड, दिमाग ऐसा कि बड़े-बड़े तुर्रम खां हो गए फेल