Nov 15, 2023
दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी भारत में हैदराबाद में है। ये है रामोजी फिल्म सिटी
Credit: Ramoji-Film-City
इसके मालिक हैं रामोजी ग्रुप के रामोजी राव। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 22433 करोड़ रु है
Credit: Ramoji-Film-City
रामोजी फिल्म सिटी की शुरुआत 1996 में की गई थी, जो 2000 एकड़ में फैली है। यहां 2500 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है
Credit: Ramoji-Film-City
यहां पर बाहुबली के दोनों पार्ट, Drishyam-2, रा-वन, चंद्रमुखी और बादशाह जैसी फिल्में शूट की गई हैं। यहां के होटल रूम भी काफी शानदार हैं
Credit: Ramoji-Film-City
रामोजी फिल्म सिटी एक टूरिस्ट प्लेस भी है। यहां लग्जरी होटल, कंफर्ट होटल के अलावा कम खर्च में ठहरने का भी इंतजाम है
Credit: Ramoji-Film-City
ये फिल्म सिटी शानदार शादियों और थीम पार्टियों के लिए भी मशहूर है। लोग यहां पसंदीदा वेडिंग थीम पर शादी के अवसर को खास बना सकते हैं
Credit: Ramoji-Film-City
यहां पर सिर्फ टूर का चार्ज व्यस्कों के लिए 1350 रु और बच्चों के लिए 1150 रु है। डिनर के साथ ये चार्ज 1647 रु और 1447 रु है
Credit: Ramoji-Film-City
खाने में कस्टमाइज्ड मेन्यू, थीमैटिक सर्विसेज और ग्लोबल डिश परोसी जाती हैं। फिल्म सिटी को देखने के लिए और भी कई तरह के टूर पैकेज हैं
Credit: Ramoji-Film-City
स्टूडियो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यहां थीमैटिक गार्डन, झूले, रेस्टोरेंट, स्नैक ऑन व्हील, बर्ड पार्क और बाहुबली फिल्म का सेट भी है
Credit: Ramoji-Film-City
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स