Jun 26, 2024

राशिद खान का घर किसी होटल से कम नहीं, एक-एक कोना बेहद खूबसूरत

Ramanuj Singh

गिने जाते हैं दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनर

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान दुनिया के सबसे खतरनाक लेग स्पिनरों में से एक हैं।

Credit: instagram/X

टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन

राशिद खान अफगानिस्तान टी20 क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Credit: instagram/X

​आईपीएल में 2018 पहली बार दिखे

राशिद खान को पहली बार आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए देखा गया था।

Credit: instagram/X

2022 में ​गुजरात टाइटन्स ने खरीदा​

राशिद खान को 2022 के आईपीएल में गुजरात टाइटन्स ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा।

Credit: instagram/X

अफगानिस्तान के नांगरहार में हुआ जन्म

राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नांगरहार में हुआ।

Credit: instagram/X

​​जलालाबाद में आलीशान बंगला​

राशिद खान के पास अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के शहर जलालाबाद में एक आलीशान बंगला है।

Credit: instagram/X

बंगला किसी होटल से कम नहीं

राशिद खान के बंगले को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, अंदर का हिस्सा वर्ल्ड क्लास का है, बेडरूम, डायनिंग रूम,बेहद खूबसूरत है, एकदम होटल जैसा दिखता है।

Credit: instagram/X

घर की कीमत के बारे में खुलासा नहीं

राशिद खान के घर की कीमत कितनी है इसके बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है।

Credit: instagram/X

कुल संपत्ति करीब 30 करोड़ रुपए

क्रिकेट वन के मुताबिक 2023 में राशिद खान की कुल संपत्ति करीब 4 मिलियन अमरीकी डॉलर होगी, करीब 30 करोड़ रुपये के बराबर है।

Credit: instagram/X

Thanks For Reading!

Next: नेपाल में कितना है सोने-चांदी का रेट, भारत से कम या ज्यादा