Jun 16, 2023
इनके हाथों का खाना कभी मिस नहीं करते रतन टाटा, ये डिश है बेहद पसंद
आशीष कुशवाहारतन नवल टाटा भारत के लोकप्रिय बिजनेसमैन में से एक हैं
यहां रतन टाटा के खान-पान के बारे में कुछ फैक्ट्स हैं जो जानने लायक हैं
रतन टाटा 85 साल के हैं, इतनी उम्र होने के बावजूद वो काफी फिट रहते हैं
रतन टाटा का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ उन्हें पारसी डिश के साथ गुजराती खाना बहुत पसंद है
प्रसिद्ध पारसी शेफ परवेज पटेल रतन टाटा के पसंदीदा शेफ में से एक हैं
पटेल ने एक गैराज रेस्तरां में अपने करियर की शुरुआत की
वह टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए खाना बनाते हैं, जिसे रतन टाटा भी मिस नहीं करते हैं
उन्हें लहसुन के साथ पके हुए खट्टे-मीठे मसूर दाल, मटन पुलाव दाल, अखरोट कस्टर्ड पसंद है
इसके अलावा मीठे में रतन टाटा को स्विस चाकलेटस भी काफी पसंद है
Thanks For Reading!
Next: अब इन अरबपति बच्चों के शादी का नंबर, बेहद खास होता है बैंड-बाजा-बारात
Find out More