अरबपति हैं अश्विन, चलाते हैं साइड बिजनेस, जानें कहां-कहां से बरसता पैसा

Kashid Hussain

Dec 18, 2024

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास ले लिया है। वे एक अरबपति क्रिकेटर हैं

Credit: X

अश्विन की नेटवर्थ

स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार अश्विन की नेटवर्थ 132 करोड़ रु है

Credit: X

Transrail Lighting IPO GMP

ब्रांड एंडोर्समेंट

क्रिकेट के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं। इन ब्रांड्स में मिंत्रा, बॉम्बे शेविंग कंपनी, मन्ना फूड्स, एरिस्टोक्रेट बैग्स, ओप्पो और मूव शामिल हैं

Credit: X

मीडिया और इवेंट कंपनी

लिस्ट में स्पेक्समेकर्स, कोक स्टूडियो तमिल और ड्रीम 11 भी हैं। उनकी कैरम बॉल्स नामक मीडिया और इवेंट कंपनी भी है

Credit: X

चेन्नई में एक आलीशान घर

रविचंद्रन अश्विन के पास चेन्नई में एक आलीशान घर है जहाँ वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। इस घर की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है

Credit: X

द अश्विन फाउंडेशन

अश्विन 'द अश्विन फाउंडेशन' नाम से एक एनजीओ चलाते हैं जो युवा और आर्थिक तौर पर कमजोर क्रिकेटरों को सपोर्ट करती है

Credit: X

IPL ऑक्शन

वे इस बार की IPL ऑक्शन में काफी महंगे बिके हैं। उन्हें चेन्नई ने खरीद लिया

Credit: X

9.75 करोड़ रुपये में खरीदा

2025 आईपीएल मेगा नीलामी में अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है ये 'दुकानदार' जिसके यहां नीता अंबानी खुद साड़ी खरीदने गईं

ऐसी और स्टोरीज देखें