Jan 13, 2025
दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा दुबई में है। बुर्ज खलीफा के अलावा अब दुबई में कई अनोखी इमारतें बन गई हैं या बन रही हैं
Credit: Instagram/X
इनमें से एक है Regent Residences Dubai, जिसकी दो बड़ी इमारतों को एक स्विमिंग पूल से जोड़ा जाएगा
Credit: Instagram/X
ये दोनों बिल्डिंग 591 फीट ऊंची होंगी और एक 43 फुट इन्फिनिटी पूल से जुड़ी होंगी
Credit: Instagram/X
इस प्रोजेक्ट की लागत 1 अरब डॉलर या 85,879 करोड़ रु होगी। इस प्रोजेक्ट के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है
Credit: Instagram/X
इस प्रोजेक्ट को रियल एस्टेट कंपनी Sankari और IHG Hotels & Resorts मिलकर तैयार करेंगी
Credit: Instagram/X
इसमें 63 लग्जरी अपार्टमेंट होंगे, जिनमें से हर यूनिट एक पूरी मंजिल पर होगी और इससे बुर्ज खलीफा और दुबई क्रीक का नजारा दिखेगा
Credit: Instagram/X
आर्किटेक्ट्स ने इसे "अल्ट्रा-पेंटहाउस" बताया है। मगर इसके स्पेशल रूफ पूल का इस्तेमाल बिल्डिंग के अधिकतर निवासी नहीं कर सकेंगे
Credit: Instagram/X
35,000 वर्ग फुट में फैले इस पेंटहाउस में 6 बेडरूम, एक प्राइवेट जिम और एक पर्सनल लिफ्ट होगी
Credit: Instagram/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स