Oct 7, 2023
स्कूल के दिनों में संप्रीति भट्टाचार्य फिजिक्स में फेल हो गई तो उनके टीचर ने उन्हें हाउस वाइफ बनने तक के लिए कह दिया।
Credit: Instagramsampriti_bh
अब यही एवरेज स्टूडेंट ऐज फ्लाइंग बोट (Flying Boat) बनाने वाली एक सफल Entrepreneur बन गई हैं।
Credit: Instagramsampriti_bh
यह एक ऐसी कंपनी है, जो नेवियर 30 (Navier 30) नामक अपनी इलेक्ट्रिक हाइड्रोफॉइल नाव के साथ समुद्री उद्योग में क्रांति ला रही है।
Credit: Instagramsampriti_bh
20 साल की उम्र में उन्होंने 540 कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनमें से 539 कंपनियों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया।
Credit: Instagramsampriti_bh
सिर्फ एक ही कंपनी में उनका सेलेक्शन हो पाया था, जिसका नाम फर्मीलैब (Fermilab) है. इसके बाद वह कोलकाता से सीधे अमेरिका पहुंच गईं।
Credit: Instagramsampriti_bh
इसके बाद भट्टाचार्य रिसर्च असिस्टेंट के रूप में शिकागो चली गईं। उन्होंने नासा के साथ एक और इंटर्नशिप की।
Credit: Instagramsampriti_bh
फिर ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री और एमआईटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की।
Credit: Instagramsampriti_bh
इसके बाद वह सैन फ्रांसिस्को चली गईं, 12 मिलियन डॉलर जुटाए और बोट बनाने के लिए एक टीम को काम पर रखा।
Credit: Instagramsampriti_bh
आज संप्रीती नेवियर (Navier) की फाउंडर और सीईओ हैं। आज अमेरिकी भी उन्हें सलाम करते हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More