Sep 10, 2023
2002 में रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के देहांत के बाद मुकेश और अनिल अंबानी ने कारोबार बांट लिया था
Credit: BCCL
ये बंटवारा उनकी मां कोकिलाबेन ने कराया था। कारोबार के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच काफी विवाद हुआ था
Credit: BCCL
कारोबार के बंटवारे के बावजूद मां का प्यार दोनों बेटों के लिए बरकरार है और दोनों भाई भी मां का खूब ध्यान रखते हैं
Credit: BCCL
कोकिलाबेन ने एक बार कहा था कि मुकेश जब भी ऑफिस जाता तो मुझे फोन करता है
Credit: BCCL
वहीं कोकिलाबेन के मुताबिक वे अनिल अंबानी से भी रोज मिलती हैं। उनके बच्चे उनका काफी ख्याल रखते हैं
Credit: BCCL
कोकिलाबेन का दोनों बेटों के साथ-साथ अपनी दोनों बहुओं यानी नीता और टीना अंबानी के साथ भी काफी मजबूत रिश्ता है
Credit: BCCL
नीता अंबानी कई बार अपनी सास का हाथ थामे हुए दिखीं हैं, जबकि टीना अंबानी सोशल मीडिया पर उनके लिए प्यार भरा मैसेज लिख चुकी हैं
Credit: BCCL
जनसत्ता के अनुसार कोकिलाबेन को नीता अंबानी का जिम भी बहुत पसंद है, जहां में हफ्ते में 3 बार जाती हैं
Credit: BCCL
कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी की शादी 1955 में हुई थी
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स