Feb 7, 2024
किसी भी कंपनी के टॉप मैनेजेरियल लेवल पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स होता है। इनमें प्रमुख होता है चेयरमैन
Credit: RIL/BCCL
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी हैं। उनके तीनों बच्चे ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं
Credit: RIL/BCCL
नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर कंपनी के कॉर्पोरेट गवर्नेंस को बेहतर बनाने में योगदान देते हैं
Credit: RIL/BCCL
रिलायंस में तीन एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इनमें हितल मेसवानी, निखिल मेसवानी और पीएमएस प्रसाद शामिल हैं
Credit: RIL/BCCL
एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर कंपनी का फुल टाइम वर्किंग डायरेक्टर होता है। वे कंपनी के मामलों पर निगरानी रखता है। कंपनी के प्रति उसकी जिम्मेदारी अधिक होती है
Credit: RIL/BCCL
रिलायंस के बोर्ड में 7 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं। इनमें आदिल जैनुलभाई, रमिंदर गुजराल, शुमीत बनर्जी और अरुंधति भट्टाचार्य शामिल हैं
Credit: RIL/BCCL
केवी चौधरी, यासिर उस्मान और केवी कामत भी रिलायंस के बोर्ड में बतौर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शामिल हैं
Credit: RIL/BCCL
इंडिपेंडेंट डायरेक्टर किसी कंपनी के मैनेजमेंट और उसके मालिकों के हितों को बैलेंस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
Credit: RIL/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स