Apr 25, 2024
तेल-गैस, टेलीकॉम, डिजिटल सर्विसेज, रिटेल और फाइनेंस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज एक और नए बिजनेस में एंट्री करने जा रही है
Credit: Canva/BCCL
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज सेगमेंट में एंट्री करेगी
Credit: Canva/BCCL
रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस रिटेल ने Wyzr एयर कूलर लॉन्च किया है। अब इस ब्रांड के तहत TV, रेफ्रिजरेटर और AC भी लॉन्च किए जाएंगे
Credit: Canva/BCCL
मुकेश अंबानी का नया ब्रांड Wyzr वॉशिंग मशीन, छोटे इक्विपमेंट और एलईडी बल्ब जैसे होम अप्लायंसेज भी पेश करेगा
Credit: Canva/BCCL
Jio सस्ती टेलीकॉम सर्विसेज से बड़ा कस्टमर नेटवर्क बनाने में कामयाब रही है। रिपोर्ट्स हैं कि Wyzr के प्रोडक्ट के लिए भी यही स्ट्रेटेजी अपनाई जाएगी
Credit: Canva/BCCL
जियो की मदद से रिलायंस ने अपने रिटेल बिजनेस को बढ़ाया और अब ये रिटेल नेटवर्क से Wyzr को सपोर्ट करेगी
Credit: Canva/BCCL
कुल 18,774 स्टोर के साथ रिलायंस रिटेल का भारत में सबसे बड़ा स्टोर नेटवर्क है
Credit: Canva/BCCL
कंपनी का प्लान रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, इंडिपेंडेंट डीलरों, रिटेल चेन, अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए Wyzr प्रोडक्ट बेचने का है
Credit: Canva/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स