80 के दशक में कैसे दिखते थे सुपरमार्केट, किराना स्टोर से मॉल तक का सफर

Kashid Hussain

Feb 17, 2024

​भारत में सुपरमार्केट​

भारत में सुपरमार्केट कंसेप्ट ने रिटेल मार्केट को नई दिशा दी। 80 के दशक से अब तक सुपरमार्केट काफी बदल गए हैं

Credit: Indian-History-Topics/Twitter

​किराना दुकान​

भारत में रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए लोग पहले अधिकतर किराना दुकानों का रुख करते थे

Credit: Indian-History-Topics/Twitter

क्या होता है बायबैक

​सुपरमार्केट और बड़े-बड़े मॉल​

उसके बाद सुपरमार्केट आए और आज बड़े-बड़े मॉल मौजूद हैं, जहां जरूरत का हर सामान मिलता है

Credit: Indian-History-Topics/Twitter

ऐसे थे सुपरमार्केट

पुराने समय में राशन, फल-सब्जी और बाकी घरेलू सामान अलग-अलग जगह मिलते थे। मगर सुपरमार्केट ने इसे बदल दिया

Credit: Indian-History-Topics/Twitter

​सुपरमार्केट से आया बड़ा बदलाव​

सुपरमार्केट ने सभी जरूरत के सामानों की खरीदारी की जगह एक कर दी और कई अन्य सामान भी यहीं से खरीदने की सुविधा शुरू की

Credit: Indian-History-Topics/Twitter

​भारत के रिटेल मार्केट का साइज​

फॉरेस्टर रिसर्च के अनुसार 2020 में भारत के रिटेल मार्केट का साइज 73.27 लाख करोड़ रु का था

Credit: Indian-History-Topics/Twitter

​रिलायंस रिटेल​

2024 में इसके 107.89 लाख करोड़ रु पर पहुंचने की उम्मीद है। इसीलिए रिलायंस जैसे बड़े ग्रुप भी इस सेक्टर में अपना दायरा बढ़ा रहे हैं

Credit: Indian-History-Topics/Twitter

डीमार्ट के फाउंडर

सुपरमार्केट को खास पहचान दिलाने में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के डीमार्ट की भी अहम भूमिका रही है, जिसके फाउंडर राधाकिशन दमानी हैं

Credit: Indian-History-Topics/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर आदमी, नंबर 1 कौन, अडानी या अंबानी

ऐसी और स्टोरीज देखें