ये दुनिया का सबसे अमीर BOSS, फिर भी फर्श पर सोया

Kashid Hussain

Oct 17, 2024

कंपनी में एक बॉस

अलग-अलग स्तर पर किसी कंपनी को मैनेज करने वाले कई लोग होते हैं। उनके ऊपर हर कंपनी में एक बॉस होता है

Credit: X/Instagram

सबसे बड़े शेयरहोल्डर

अकसर बॉस ही कंपनी के मालिक, प्रमोटर या सबसे बड़े शेयरहोल्डर होते हैं

Credit: X/Instagram

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

सबसे अमीर बॉस

जाहिर है कि बॉस की कमाई बाकी लोगों से अधिक होती है। आइए जानते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर बॉस कौन सा है

Credit: X/Instagram

नेटवर्थ 20.33 लाख करोड़ रु

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और बॉस एलन मस्क हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 20.33 लाख करोड़ रु है

Credit: X/Instagram

2024 में कितना फायदा

2024 में ही उनकी नेटवर्थ में 1.10 लाख करोड़ रु का इजाफा हुआ है

Credit: X/Instagram

7 कंपनियों के को-फाउंडर

मस्क इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला, रॉकेट मेकर स्पेसएक्स और AI स्टार्टअप xAI समेत 7 कंपनियों के को-फाउंडर हैं

Credit: X/Instagram

सारी प्रॉपर्टीज बेचने का ऐलान

एक समय मस्क ने कोई घर न रखने और अपनी सारी प्रॉपर्टीज बेचने का ऐलान किया था

Credit: X/Instagram

फैक्ट्री में सोफे पर सोते

मस्क ने एक बार कहा कि वह पहले फैक्ट्री में सोफे पर सोते थे, पर फिर अपनी मेज के नीचे फर्श पर सोने लगे, ताकि शिफ्ट चेंज के दौरान उनकी टीम उन्हें देख सके

Credit: X/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये 9 राज्य पूरे देश का भरते हैं पेट, करते हैं इतना गेहूं उत्पादन

ऐसी और स्टोरीज देखें