ये हैं अकबर के दौर के अंबानी-अडानी, जमीन से पानी तक चलता था सिक्का

Kashid Hussain

Jul 9, 2024

​अकबर के जमाने के अमीर​

हर दौर में अमीर लोग रहे हैं, जो अपनी दौलत के लिए जाने जाते थे। आज हमको अकबर के जमाने के अमीरों के बारे में बताएंगे

Credit: Social-Media

​विरजी वोरा​

अकबर की हुकूमत 1556 से 1605 तक रही। जबकि विरजी वोरा का जन्म 1590 में हुआ, जो सूरत के कारोबारी थे

Credit: Social-Media

इन शेयरों पर रखें नजर

​होलसेल ट्रेडिंग और कर्जदाता​

विरजी वोरा इतने अमीर थे कि खुद मुगल भी उनसे कर्जा लेते थे। उनका बिजनेस होलसेल ट्रेडिंग और लोन देने का था

Credit: Social-Media

​मसाले, सर्राफा, मूंगा​

उनकी ट्रेडिंग में जो कमोडिटी थीं, उनमें मसाले, सर्राफा, मूंगा, हाथी दांत और सीसा शामिल है

Credit: Social-Media

​मुल्ला अब्दुल गफूर​

अकबर की मृत्यु 1605 में हो गई थी। उसके कुछ समय बाद 1622 में मुल्ला अब्दुल गफूर का जन्म हुआ

Credit: Social-Media

​जहाजों के बड़े पैमाने के कारोबारी​

अब्दुल गफूर भी एक बड़े ट्रेडर बने। मुल्ला अब्दुल गफूर और विरजी वोरा दोनों जहाजों के बड़े पैमाने के कारोबारी थे

Credit: Social-Media

​अब्दुल गफूर भी सूरत से थे​

खास बात यह है कि अब्दुल गफूर भी सूरत से थे। उनकी गिनती भी अपने समय के सबसे अमीर कारोबारियों में होती है

Credit: Social-Media

​व्यापारी, बैंकर और कर्जदाता ​

17वीं सदी में ही जगत सेठ परिवार भी उभरा, जो बंगाल का व्यापारी, बैंकर और कर्जदाता परिवार था

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुकेश अंबानी अपने समधियों से कितने अमीर, जानें सबसे कमपैसेवालाकौन

ऐसी और स्टोरीज देखें