अबू धाबी बना दुनिया का सबसे अमीर शहर, दौलत गिनने बैठे तो भूल जाएंगे गिनती

Kashid Hussain

Oct 9, 2024

अबू धाबी

अबू धाबी दुनिया का सबसे अमीर शहर बन गया है। जी हां यूएई के इस शहर को ये खिताब मिल गया है

Credit: iStock

सॉवरेन वेल्थ फंड्स

अबू धाबी अपने सॉवरेन वेल्थ फंड्स (SWF) द्वारा मैनेज की जा रही संपत्ति के मामले में दुनिया का सबसे अमीर शहर है

Credit: iStock

गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO

1.7 ट्रिलियन डॉलर

ग्लोबल एसडब्लूएफ के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक अक्टूबर 2024 में अबू धाबी के SWF के पास 1.7 ट्रिलियन डॉलर (142.73 लाख करोड़ रु) की संपत्ति है

Credit: iStock

अन्य फंड्स की एसेट्स शामिल

इन आंकड़ो में ADIA, मुबाडाला (ADIC और मुबाडाला कैपिटल सहित), ADQ (लुनेट का हिस्सा सहित) और फेडरल फंड EIA की एसेट्स शामिल हैं

Credit: iStock

ओस्लो (नॉर्वे) दूसरे पर नंबर

लिस्ट में ओस्लो (नॉर्वे) दूसरे पर नंबर है, जहां सरकारी पेंशन फंड (जीपीएफ) 1.6 ट्रिलियन डॉलर (134.34 लाख करोड़ रु) से अधिक की एसेट्स को मैनेज करता है

Credit: iStock

बीजिंग, सिंगापुर और रियाद

रिपोर्ट में बीजिंग (चाइना इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन), सिंगापुर (जीआईसी प्राइवेट और टेमासेक होल्डिंग्स) और रियाद (पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड) शामिल हैं

Credit: iStock

किसके पास कितनी दौलत

इनमें बीजिंग 112.51 लाख करोड़ रु, सिंगापुर 94.88 लाख करोड़ रु और रियाद 93.20 लाख करोड़ रु की एसेट्स मैनेज करता है

Credit: iStock

हॉन्ग-कॉन्ग

वहीं हॉन्ग-कॉन्ग 92.36 लाख करोड़ रु की एसेट्स मैनेज कर रहा है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत की टॉप 10 सबसे बड़ी IT कंपनियां, किस नंबर पर Infosys

ऐसी और स्टोरीज देखें